पत्रिका जागो जनमत: विवाह पंजीयन से पहले वोट पोल की शपथ
श्री गंगानगरPublished: Nov 02, 2023 10:38:41 pm
Patrika Jaago Janmat: Oath of vote poll before marriage registration- नगर परिषद ने शुरू की अनूठी पहल


पत्रिका जागो जनमत: विवाह पंजीयन से पहले वोट पोल की शपथ
Rajasthan Assembly Elections 2023पत्रिका जागो जनमत अभियान से प्रेरित होकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से अब उन दंपतियों से वोट पोल की शपथ करवाई जा रही हो जो विवाह पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे है। नगर परिषद के विवाह पंजीयन शाखा की ओर से गुरुवार को यह अनूठी पहल शुरू की गई। विवाह पंजीयन अधिकारी प्रेम चुघ ने विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के आए नवदंपतियों से मतदान का महत्व और पोल कराने की शपथ दिलाई। वहां आए कई दंपतियों ने इलाके में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान इन दंपतियों ने अपने परिवारिक सदस्यों के साथ साथ आसपास बसे लोगों को भी अधिकाधिक संख्या में वोट पोल करने की शपथ ली। इधर, संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से पत्रिका जागो जनमत मुहिम के तहत बाजार एरिया में स्टीकर चस्पाए गए है। इन स्टीकर में मतदान करने की अपील की गई है। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि पूरे बाजार एरिया में दुकानों, वाटर कूलर और दीवारों पर स्टीकर और बैनर लगाए गए है। प्रत्येक दुकान पर आने वाले ग्राहकों को अधिकाधिक वोट देने की अपील की है।