scriptमस्ती, मनोरंजन के साथ खरीदारी का उठाएं लुत्फ | patrika new year carnival started | Patrika News

मस्ती, मनोरंजन के साथ खरीदारी का उठाएं लुत्फ

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 20, 2017 09:58:22 pm

Submitted by:

vikas meel

मस्ती, मनोरंजन, लजीज व्यंजन के साथ खरीदारी के उत्सव राजस्थान पत्रिका न्यू ईयर कॉर्निवल की शुरुआत बुधवार शाम छह बजे से हो गई।

logo

logo

श्रीगंगानगर.

मस्ती, मनोरंजन, लजीज व्यंजन के साथ खरीदारी के उत्सव राजस्थान पत्रिका न्यू ईयर कॉर्निवल की शुरुआत बुधवार शाम छह बजे से हो गई। समारोह में मुख्य अतिथि सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित थे। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर और गणेश पूजन कर कॉर्निवल की शुरुआत की। मेला 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें क्रिसमस सहित न्यू ईयर सेलीब्रेशन विशेष तौर पर मनाया जाएगा।

 

एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन, सहारणपुर का कलात्मक फर्नीचर, उत्तर प्रदेश के गलीचे और ऐसे ही कई जरूरत के सामान शहर के लोगों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। जी हां, यह मौका मिला है राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में होने वाले न्यू ईयर कॉर्निवल में।


झूले रहेंगे आकर्षण का केंद्र

मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे एक से बढ़कर एक झूले। इसमें ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोंसी, ट्रंबलिंग, चांद तारा और ब्रेक डांस के अलावा छोटे बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा मैगी, पास्ता, रुमाली रोटी, पैटीज, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, कोटा और बारां के पकौड़े, दिल्ली का सूप, चोखी ढाणी ढाबा में राजस्थानी स्पेशल सांगरी, रुमाली रोटी, सरसों का साग, मक्की की रोटी, सीकर का फलूदा और आइसक्रीम और ऐसे ही कई लाजवाब व्यंजन फूड जोन में उपलब्ध हैं। मेले के लिए वाटर प्रूफ डोम तैयार किए गए हैं।


गलीचों की रेंज उपलब्ध और खरीदारी का खजाना

न्यू ईयर कार्निवल में उत्तर प्रदेश के गलीचों और कालीनों की रेंज उपलब्ध रहेगी। सहारनपुर का कलात्मक फर्नीचर भी यहां कई रंगों में उपलब्ध है। मेले में खरीदारी के लिए रेवड़ी, गजक से लेकर पाचक गोलियां तक उपलब्ध हैं। यहां कई सौंदर्य प्रसाधनों की स्टॉल्स पर स्कीम दी जा रही है। वाटर प्यूरीफायर की कई कंपनियां भी मेले में स्टाल लगाएंगी। इसके साथ ही होजयरी, जूते, सैंडल, इंग्लिश गारमेंट, अचार और क्रॉकरी की स्टाल भी मेले में लगाई जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो