script‘समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का भुगतान करो, नहीं तो विरोध प्रदर्शन’ | Pay the purchased wheat at support price, otherwise protest' | Patrika News

‘समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का भुगतान करो, नहीं तो विरोध प्रदर्शन’

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 23, 2019 07:30:02 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-nagar-news/

farmer

‘समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का भुगतान करो, नहीं तो विरोध प्रदर्शन’

सादुलशहर. राजफेड की ओर से भारतीय खाद्य निगम के लिए खरीद किए गए गेहूं के बकाया पड़े करीब ३० करोड़ रुपये के भुगतान की मांग का ज्ञापन एसडीएम यशपाल आहुजा को व्यापार मण्डल प्रशासक सुखविन्द्र सिंह लालगढिय़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सौंपा। ज्ञापन में विवरण दिया है कि राजफेड की ओर से २० जून २०१९ तक करीब ५ लाख थैले गेहूं खरीद किए जा चुके हैं, जिनमें से ४ लाख ८२ हजार थैले गेहूं का उठाव भी हो चुका है। लेकिन अभी तक करीब १५ करोड़ रुपये का भुगतान ही किसानों के खातों में ऑनलाईन किया गया है, जबकि शेष किसानों को करीब ३० करोड़ रुपये का भुगतान गत डेढ़ माह से बकाया चल रहा है। जिससे किसानों, व्यापारियों व श्रमिकों में रोषव् व्याप्त है। भुगतान नहीं होने के कारण किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है तथा उसके खेतीबाड़ी व घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर डेढ़ माह से बकाया पड़े करीब ३० करोड़ रुपये का भुगतान २६ जून तक किसानों के खातों में ऑनलाईन नहीं किया गया तो २७ जून गुरूवार को प्रात: १० बजे खरीद एजेन्सी क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय के समक्ष व्यापारी व किसान संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री, विधायक, राजफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक व क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापिक को भी भेजी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो