scriptछेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के स्थानांतरण के आश्वासन पर माने | People protest at School in Village Mohlaa | Patrika News

छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के स्थानांतरण के आश्वासन पर माने

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 09, 2019 07:37:40 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Protest at School : गांव 12 एच मोहलां में छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत को स्कूल की प्रधानाध्यापिका के अनसुना कर कार्रवाई नही करने के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्कूल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और मुख्य द्वार बंद कर स्टाफ को प्रवेश से रोका।

Protest

छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के स्थानांतरण के आश्वासन पर माने

केसरीसिंहपुर. गांव 12 एच मोहलां में छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत को स्कूल की प्रधानाध्यापिका के अनसुना कर कार्रवाई नही करने के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्कूल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और मुख्य द्वार बंद कर स्टाफ को प्रवेश से रोका ( kesrisinghpur )।
ग्रामीणों ने विद्यालय का स्टाफ बदलने की मांग की। सूचना पर एसआई जीत राम , अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार , सन्दर्भ व्यक्ति परमवीर सिंह आदि ने मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली । उन्होंने गांव के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर बात की ( mohla )।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ छात्राओं को युवकों के परेशान करने की जानकारी प्रधानाध्यापिका और स्टाफ को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई ( rajasthan news )। ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ पर कई आरोप लगाए लेकिन वार्ता में सहमति नहीं बनी ( protest )। दूसरे दौर की वार्ता के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विष्णुदत्त स्वामी के प्रधानाध्यापिका और अध्यापिका का तबादला करने तथा नही होने तक दोनों के स्कूल में आने पर रोक का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने धरना वापस लिया ( SriGanganagar News )।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो