श्री गंगानगर

सिर में गोली लगने से घायल पेट्रोल पंप मालिक की इलाज के दौरान मौत, लूटी थी राशि

दो आरोपी गिरफ्तार

श्री गंगानगरAug 02, 2021 / 10:57 pm

Raj Singh

सिर में गोली लगने से घायल पेट्रोल पंप मालिक की इलाज के दौरान मौत, लूटी थी राशि

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया के घर के बाहर सिर में गोली मारकर नकदी लूटी गई थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल संजय भाटिया का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। संजय भाटिया की सोमवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह मामला लूट के बाद अब हत्या व लूट में बदल गया है। पुलिस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे भाटिया पेट्रोल पम्प के मालिक संजय भाटिया को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर आगे गोली मार दी थी और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। सिर के बीच में गोली लगने से लहुलुहान संजय भाटिया को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके गोली तो निकाल दी थी लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जिनका इलाज चल रहा था। सोमवार तडक़े इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह करीब ग्यारह बजे पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान अस्पताल में सीओ सिटी अरविंद बैरड व थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह मय जाब्ते के मौजूद थे। शव को मुखर्जी नगर स्थित घर ले जाया गया, जहां पहले से ही काफी भीड़ थी। बाद में पदमपुर रोड स्थित कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शहर के काफी लोग मौजूद थे।
गिरफ्तार आरोपियों से चल रही पूछताछ

– पुलिस ने परिवादी के पेट्रोल पम्प से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया। तलाश की जाकर वारदात को अंजाम देने व षड्यंत्र में शामिल आरोपी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी निवासी मोहित उर्फ गोरिया (19) पुत्र विनोद कुमार व सुखवंत सिनेमा के पास पुरानी आबादी निवासी मोनू (18) पुत्र राजू को वारदात के 36 घंटे में गिरफ्तार किया था। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कई दिन से कर रहे थे लूटपाट का प्रयास

– पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई दिन से पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया की रैकी कर रहे थे। आरोपियों ने दो-तीन प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके थे। गुरुवार शाम से ही गिरफ्तार आरोपियों ने मृतक संजय भाटिया की रैकी थी। जब वे कार से रुपए का बैग लेकर घर गए तो वहां आसपास मौजूद आरोपियों ने अपने साथियों को खबर कर दी थी। वहां बाइक पर तीन आरोपी गए थे लेकिन एक को वारदात स्थल से कुछ दूरी पर उतार दिया था। उसके पास भी बाइक बताई जा रही है। जिससे भागने में आसानी हो। गोली मारने वाले व बैग छीनने वाले तथा साथ गए बदमाश शातिर है और उनके पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं।
पेट्रोल पंप संचालकों ने काली पट्टी लगाकर जताया शोक

– सोमवार तडक़े इलाज के दौरान पंप मालिक संजय भाटिया की इलाज के दौरान मौत के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर शोक जताया। शहर में इस दौरान कई पेट्रोल पंप बंद रहे, जहां पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जा रहा था। इस घटना को लेकर एसोसिएशन पदाधिकारियों व व्यापारियों तथा समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
आज निकलेगा रोष मार्च

– पेट्रोल पंप संचालक संजय भाटिया की बदमाशों की ओर से लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या करने व शहर में आएदिन हो रही लूटपाट व छीना झपटी के विरोध में मंगलवार को शाम छह बजे सर्व समाज की ओर से मौन रोष मार्च निकाला जाएगा। जो एफ ब्लॉक स्थित भाटिया धर्मशाला से शुरू होकर गोल बाजार गांधी चौक पर पहुंचेगा। जहां कैंडल जलाकर संजय भाटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें समाज के लोगों के अलावा पेट्रोल पंप एसोसिएशन व अन्य व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व लोग शामिल होंगे।
संयुक्त व्यापार मण्डल की आक्रोश सभा आज

– संयुक्त व्यापार मण्डल की ओर से मंगलवार को श्रद्धांजलि एवं आक्रोश सभा की जाएगी। अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की ओर से पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव संजय भाटिया से लूटपाट एवं उन्हें गोली मारने के कारण मौत हो गई। इससे शहरवासियों में रोष व्याप्त है। मंगलवार दोपहर 12 बजे बीरबल चौक सब्जी मण्डी के समीप स्थित श्रीअरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रशासन से मांग की जाएगी कि संजय भाटिया के हत्या आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई हो। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा अपराधों पर अंकुश लगने से शहरवासियों के जान-माल की रक्षा हो सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.