सीईओ मोहम्मद जुनैद ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत जिलेभर में एक दिन में 38 हजार 990 पौधे लगाए गए। जिला परिषद की ओर से एक दिन में सभी पौधे लगाने की रूपरेखा तैयार की गई। इसके लिए सभी विकास अधिकारियों और सहायक अभियंताओं की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए अभियान को मूर्त रूप दिया गया। सबसे ज्यादा सूरतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 7 हजार 620 पौधे लगाए गए।
वहीं सबसे कम पौधारोपण श्रीविजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र में महज 2 हजार 221 पौधे लगाने का काम हुआ।
उन्होंने बताया कि वृहद पौधारोपण अभियान के तहत अनूपगढ़ पंचायत समिति में 4365, गंगानगर पंचायत समिति में 4257, घड़साना पंचायत समिति में 6017, श्रीकरणपुर पंचायत समिति में 1144, पदमपुर पंचायत समिति में 7298, रायसिंहनगर पंचायत समिति में 2118, सादुलशहर पंचायत समिति में 3950, सूरतगढ़ पंचायत समिति में 7620 और श्री विजयनगर पंचायत समिति में 2221 पौधे लगाए गए।
वहीं सबसे कम पौधारोपण श्रीविजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र में महज 2 हजार 221 पौधे लगाने का काम हुआ।
उन्होंने बताया कि वृहद पौधारोपण अभियान के तहत अनूपगढ़ पंचायत समिति में 4365, गंगानगर पंचायत समिति में 4257, घड़साना पंचायत समिति में 6017, श्रीकरणपुर पंचायत समिति में 1144, पदमपुर पंचायत समिति में 7298, रायसिंहनगर पंचायत समिति में 2118, सादुलशहर पंचायत समिति में 3950, सूरतगढ़ पंचायत समिति में 7620 और श्री विजयनगर पंचायत समिति में 2221 पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी पूर्ण रुचि दर्शाते हुए अभियान को सफल बनाया। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिकों, ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों ने भी पौधे लगाए। यह कार्यक्रम आगे भी मानसून सत्र तक जारी रहेगा।