श्री गंगानगर

गांव गणेशगढ़ में बेटियों के नाम लगाए पौधरोपण

https://bit.ly/2Zq9MPz
 
 

श्री गंगानगरAug 08, 2019 / 07:17 pm

Krishan chauhan

गांव गणेशगढ़ में बेटियों के नाम लगाए पौधरोपण

गांव गणेशगढ़ में बेटियों के नाम लगाए पौधरोपण
–महिला शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा

महिलाएं और बेटियां हुई कार्यक्रम में शामिल


श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायत गणेशगढ़ (village Ganeshgarh) में महिला शक्ति केन्द्र महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम हुआ। इसमें काफी संख्या में गांव की महिलाएं व बेटियां शामिल हुईं। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और पर्यावरण संक्षरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में बेटियों के नाम पौधे
( planting ) लगाए गए। इसमें बेटियों में मनस्वी पुत्री रणवीर, अधीरा पुत्री समीर, अधीक्षता पुत्री समीर, लवप्रीत पुत्री गुरमेल सिंह, पलक पुत्री महेन्‍द्र कुमार, भारती पुत्री सुनील कुमार सहित कई बेटियों के नाम से पौधे लगाकर इनकी सार-संभाल करने का संकल्प दिलवाया गया। इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी सुप्रिया बरावड़, जिला समन्वयक विष्णु भाटी, जिला समन्वयक रजनी देवी, कनिष्ठ सहायक सुनिल कुमार, ग्राम साथिन इन्द्रा देवी, लीलावती, प्रियंका, संतोष व सुनीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिन व ग्राम की लगभग 50 महिलाओं ने ( rajasthan patrika news) कार्यक्रम में शामिल कर महिला शिक्षा व पौधरोपण को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की।
जिला समन्वयक भाटी ने कहा कि एक बेटी ( sriganganagar hindi news) पढ़ी तो तीन बेटियां आगे बढ़ेंगी। बाल विवाह रोकथाम,खसरा रूबेला टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.