बाल वाहिनी के नाम पर मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़
-बिना परमिट व फिटनेस के सडक़ों पर दौड़ रही अवैध बाल-वाहिनियां
-जिला परिवहन विभाग के विशेष जांच अभियान में 81 बाल-वाहिनियों पाई गई कमियां
श्री गंगानगर
Published: February 24, 2022 10:37:02 pm
बाल वाहिनी के नाम पर मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़
-बिना परमिट व फिटनेस के सडक़ों पर दौड़ रही अवैध बाल-वाहिनियां
-जिला परिवहन विभाग के विशेष जांच अभियान में 81 बाल-वाहिनियों पाई गई कमियां
श्रीगंगानगर. जिला परिवहन विभाग की ओर से पिछले पांच दिन से बाल-वाहिनियों की जांच के लिए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ का घिनौना सच सामने आया है। दस दिन तक चलने वाले इस अभियान में अब तक 81 बाल वाहिनियां ऐसी मिली जो बिना परमिट और फिटनेस के सडक़ों पर दौड़ रही थी। जिले में श्रीगंगानगर और सादुलशहर डीटीओ ऑफिस के अंतर्गत 700 बाल-वाहिनियां पंजीकृत है।
परिवहन विभाग के निरीक्षकों की आकस्मिक जांच में यह बात सामने आई कि बाल वाहिनियों में स्पीड गवर्नर, फिटनेस,बीमा,परमिट,प्रदूषण प्रमाण पत्र,चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस व रोड सैफ्टी गाइड लाइन सहित कई नियमों की पालना ही नहीं की जा रही है। विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संचालित हो रही 81 बाल-वाहिनी के चालान अब तक काटे हैं। बुधवार को जिले में 17 बाल-वाहिनी की जांच में परमिट व फिटनेस आदि की कमियां पाई गई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल संचालकों को बाल-वाहिनी के फिटनेस व परिमट आदि में 31 मार्च 2021 तक छूट दे रखी थी। लेकिन इसके बाद भी कई स्कूलों की बाल वाहिनी बिना परमिट और फिटनेस के संचालित हो रही है।
यह है विभागीय आदेश
परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग के परिवहन आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव महेंद्र सोनी ने एक आदेश जारी कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित व सुविधाजनक सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए हर जिले में बाल-वाहिनी जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारियों को दिए थे। इस आदेश की पालना मेंदस दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने,दुर्घटनाओं से होने वाली जनधन की अपूर्णीय क्षति को कम करने,आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं के कारकों में से एक बाल-वाहिनी श्रेणी के वाहनों के अवैध संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-------------
पांच दिन का अभियान
वार चालान
शनिवार 07
सोमवार 45
मंगलवार 12
बुधवार 17
-------- 81
---------------
पिछले पांच दिन से परिवहन विभाग बाल-वाहिनी की जांच के लिए अभियान चला रहा है। जिले में बुधवार तक 81 बाल-वाहिनियों में कमियां पाई जाने पर चालान करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही इनके जुर्माना भी लगाया गया है।
- विनोद कुमार लेघा,डीटीओ,श्रीगंगानगर।

बाल वाहिनी के नाम पर मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
