पुलिस ने बताया कि सीओ सिटी रोशन कुमार पटेल ने मुखबिर की सूचना पर मय जाब्ते के चहल चौक से आगे गली में चिकन पाइंट के ऊपर बने कमरों में छापे की कार्रवाई की। जहां आधा दर्जन से अधिक युवक हुक्का व शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस ने हुक्काबार की तलाशी ली, जहां केबिनों में हुक्के, शराब की खोली व भरी बोतलें मिली। पुलिस पूछताछ के लिए इन युवकों को थाने ले गई।
सीओ सिटी ने बताया कि शहर में इस तरह से चल रहे अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई की जाएगी। यहां बैठाकर हुक्के ही नहीं शराब भी पिलाई जा जाती है। पुलिस हुक्काबार चलाने वाले व वहां मिले युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।