scriptअलसुबह ही गांव रेडबग्गी पहुंंची पुलिस और बीस हजार लीटर लाहण करवाया नष्ट, भट्ठियां भी तोड़ी | Police action against intoxication in village Raidbaggi of Ramsinghpur | Patrika News

अलसुबह ही गांव रेडबग्गी पहुंंची पुलिस और बीस हजार लीटर लाहण करवाया नष्ट, भट्ठियां भी तोड़ी

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 25, 2019 01:36:33 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

रामसिंहपुर.

Police

अलसुबह ही गांव रेडबग्गी पहुंंची पुलिस और बीस हजार लीटर लाहण करवाया नष्ट, भट्ठियां भी तोड़ी

पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गांव रेडबग्गी में बीस हजार लीटर लाहण नष्ट कर दिया। इस दौरान हथकढ़ शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी गई तथा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। कार्रवाई को बुधवार सुबह करीब पांच बजे अंजाम दिया गया। अलसुबह गांव में पुलिस की गतिविधियां देखकर हथकढ़ शराब के कारोबार से जुड़ लोगों में हडक़ंप मच गया। उल्लेखनीय है कि इलाके में पिछले कुछ समय से नशे के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। इस दौरान लाहण नष्ट करने और भट्ठियां तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिले के रामसिंहपुर क्षेत्र के गांव रेडबग्गी में 20 हजार लीटर लाहण
नष्ट कर दिया। मौके पर हथकढ़ शराब बनाने की 15 भट्ठी तोड़ी गई। आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले का रेडबग्गी गांव अवैध शराब के लिए कुख्यात है।
पुलिस उप अधीक्षक ने जाब्ते के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान अनूपगढ, समेजा, घड़साना, श्रीबिजयनगर और रामसिंहपुर पुलिस का भी सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो