श्री गंगानगर

कई दिन से गोदाम में रह रहे बिहार के श्रमिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस, कल कराई जाएगी स्क्रीनिंग

– संस्था ने पहुंचाया राशन

श्री गंगानगरMar 27, 2020 / 11:12 pm

Raj Singh

कई दिन से गोदाम में रह रहे बिहार के श्रमिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस, कल कराई जाएगी स्क्रीनिंग

श्रीगंगानगर. शहर में शिव चौक के समीप बिहार के एक दर्जन श्रमिकों के गोदाम में भूखे-प्यासे होने की सूचना के बाद सीओ सिटी व जवाहरनगर थाना प्रभारी मय जाब्ते के पहुंचे और उनसे यहां रुकने के संबंध में जानकारी जुटाई। इनकी शनिवार को चिकित्सा टीम से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। वहीं राशन किट की भी व्यवस्था कराई जा रही है।

सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिव चौक के समीप एक गोदाम में कुछ श्रमिक रुके हुए हैं, जिनके पास खाने-पीने का कोई साधन नहीं है। इस पर सीओ सिटी व जवाहरनगर थाना प्रभारी राजेश सिहाग मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों बाहर बुलाकर जानकारी दी। श्रमिकों ने उनको एक व्यक्ति यहां नईधानमंडी में कार्य के लिए लेकर आया था। इसी दौरान यहां लॉक डाउन हो गया। इसके चलते उनको गोदाम में रुकवाया गया है।
उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। इस पर पुलिस की ओरसे उनके लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले इनके लिए श्रीश्याम पैदल यात्रा प्रबंधन समिति की ओर से खाने के पैकेट उपलब्ध कराए थे। पुलिस की ओर से इनको शनिवार को राशन किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस की सूचना के बाद वहां नगर परिषद के कर्मचारी भी पहुंच गए। सीओ सिटी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा है। शनिवार को सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

Home / Sri Ganganagar / कई दिन से गोदाम में रह रहे बिहार के श्रमिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस, कल कराई जाएगी स्क्रीनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.