scriptनकबजनी की फिराक में आए तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा, दो फरार | Police caught three youths who were looking for nakabjini, two abscond | Patrika News

नकबजनी की फिराक में आए तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा, दो फरार

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 16, 2022 08:47:22 pm

Submitted by:

sadhu singh

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर). नकबजनी की फिराक में कस्बे में कार में सवार होकर आए तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि इन पांचों का इरादा रात के समय कस्बे में कोई बड़ी वारदात करने का था। पकड़ में आए तीनों व्यक्तियों में से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इन्हें रिमांड पर लेकर मौके से फरार दो जनों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर अन्य वारदातों का पता लगाएगी।

नकबजनी की फिराक में आए तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा, दो फरार

नकबजनी की फिराक में आए तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा, दो फरार

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर). नकबजनी की फिराक में कस्बे में कार में सवार होकर आए तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि इन पांचों का इरादा रात के समय कस्बे में कोई बड़ी वारदात करने का था। पकड़ में आए तीनों व्यक्तियों में से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इन्हें रिमांड पर लेकर मौके से फरार दो जनों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर अन्य वारदातों का पता लगाएगी।
थाना अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को देर रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान कस्बे से बाहर कमीनपुरा रोड पर स्थित ढोल वर्कशॉप के पास की गली से एक कार तेज गति से निकलकर सडक़ पर दौडऩे लगी। इस पर नजर पड़ते ही पुलिस ने अपनी गाड़ी को तेज गति से दौड़ा कर कार को रुकवाया। पुलिस को देखते ही कार में सवार दो जने अंधेरे का फायदा उठा भाग खड़े हुए जबकि तीन को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया। पकड़ में आया एक इसी थाने का हिस्ट्रीशीटर लवली उर्फ संदीप (23) पुत्र बलजीत सिंह मजहबी सिख निवासी वार्ड 13, दूसरा 6 एच डब्ब्वाली निवासी सुखवंत सिंह उर्फ मनी (20) पुत्र गुरचरण सिंह जाति मजबी हाल निवास वार्ड 7 श्रीगंगानगर व तीसरा युवक गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर तेरह है।
पुलिस की पूछताछ में इन्होंने भागे साथी काली उर्फ कुलदीप सिंह उर्फ बुल्लड़ पुत्र बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला जाति मजबी सिख निवासी वार्ड 13 व सतपाल पुत्र धनपत गांव 11 जेड निवासी बताया है। कार में सवार लोगों के कब्जे से पुलिस ने एक भारी सब्बल (रॉड), एक बड़ा व एक छोटा पेचकस सहित एक पलास बरामद किया है। पुलिस की कड़ाई से की गई पूछताछ में मौके से फरार हुए काली उर्फ कुलदीप उर्फ बुल्लड़ के पास एक पिस्तौल होने की जानकारी दी है। पकड़ में आए लोगों से की गई पूछताछ में पता चला है कि पांचों जनों की मंशा कोई बड़ी डकैती डालने की थी। पुलिस ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर अन्य साथियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी लवली व काली बुल्लड़ थाना के हिस्ट्रीशीटर है। इन पर दर्जनों नकबजनी, मारपीट, चोरी आदि के मुकद्दमे दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो