श्री गंगानगर

बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंची

– दो बड़े पैकेट हेरोइन व एक पिस्तौल पंजाब पुलिस ने की बरामद

श्री गंगानगरMay 22, 2018 / 09:26 pm

श्रीगंगानगर.

बॉर्डर पर पिछले दिनों करणपुर इलाके में नग्गी पोस्ट के पास तस्करी के मामले में श्रीगंगानगर पुलिस व बीएसएफ की टीम पंजाब में मुख्य आरोपित के ठिकाने तक पहुंच गई। वहां से दो पैकेट हेरोइन और एक पिस्तौल तथा कारतूस बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपित फिरोजपुर में प्रोडक्शन वारंट पर चल रहा है। इसके बाद श्रीगंगानगर पुलिस भी इस आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

 

करणपुर सीओ सुनील के पंवार ने बताया कि नग्गी पोस्ट के समीप बॉर्डर पर हेरोइन और हथियार तस्करी के मामले में पुलिस ने तरनतारन (पंजाब) से जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू, जगराज सिंह उर्फ बिल्ला व रतनबीर सिंह उर्फ रतन को पंजाब पुलिस की मदद से 16 मई की रात को गिरफ्तार कर किया था। आरोपितों को पुलिस ने छह दिन के रिमांड पर लिया था। इनके कब्जे से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही थी।

 

इसी दौरान मुख्य आरोपित तरनतारन जिले के भिखीविंड निवासी जसकरण उर्फ निक्का ने फिरोजपुर की अदालत में तस्करी के मामले में सरेंडर कर दिया था। जिसको फिरोजपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। यहां सीओ करणपुर, महिला थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनियां, करणपुर थाना प्रभारी विजय मीणा व पुलिसकर्मी एक आरोपित को लेकर पंजाब गए थे। जहां फिरोजपुर में जसकरण से उसका आमना-सामना कराया गया।

 

पूछताछ के बाद पुलिस जसकरण व दूसरे आरोपित को उसके ठिकाने पर ले गई। जहां से आरोपितों ने दो बड़े पैकेट हेरोइन और एक पिस्तौल व कुछ कारतूस पंजाब पुलिस को बरामद करवा दिए। पंजाब पुलिस ने हेरोइन व पिस्तौल तथा कारतूस सील कर दिए। पुलिस को हेरोइन की मात्रा की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Home / Sri Ganganagar / बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.