scriptपुलिस ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकाला फ्लैग मार्च | Police took out flag march at gram panchayat headquarters | Patrika News
श्री गंगानगर

पुलिस ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकाला फ्लैग मार्च

Police took out flag march …. भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए रविवार को सादुलशहर पुलिस थाना क्षेत्र के बुधसिंहवाला, खैरूवाला, गद्दरखेड़ा, मन्नीवाली, छापांवाली, खाटसजवार, चक केरा, अलीपुरा, नूरपुरा, करड़वाला आदि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फ्लैग मार्च निकाला।

श्री गंगानगरJan 20, 2020 / 02:11 am

yogesh tiiwari

पुलिस ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकाला फ्लैग मार्च

सादुलशहर(श्रीगंगानगर). पंचायत चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता की पालना करने और भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए रविवार को सादुलशहर पुलिस थाना क्षेत्र के बुधसिंहवाला, खैरूवाला, गद्दरखेड़ा, मन्नीवाली, छापांवाली, खाटसजवार, चक केरा, अलीपुरा, नूरपुरा, करड़वाला आदि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीओ ग्रामीण ताराराम व थाना प्रभारी बलवन्तराम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च में पुलिस वाहन, आरएससी के जवान और थाने का स्टाफ शामिल था।
रायसिंहनगर. रायसिंहनगर, पदमपुर, सादुलशहर क्षेत्र की पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा। पंचायत चुनाव को लेकर रायसिंहनगर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों में सेक्टर प्रभारी अधिकारी दो दिन का भ्रमण कर आचार संहिता की पालना तय करेंगे। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। पंचायत समिति में 17 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए हैं। दो सेक्टर प्रभारी रिजर्व रहेंगे। रविवार को एसडीएम मुहम्मद जुनैद की अध्यक्षता में सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने सेक्टर प्रभारियों को भ्रमण के दौरान अनाधिकृत लगे पोस्टर आदि की सूचना विकास अधिकारी को देकर आचार संहिता की पालना करवाने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए कि सेक्टर प्रभारी दो दिन में पंचायत मुख्यालयों पर मतदान केंद्रों का अवलोकन करेंगे और चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। चुनाव दल 21 जनवरी को मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। सेक्टर प्रभारी जिला मुख्यालय से उनकी समय पर रवानगी करवाएंगे। मतदान केंद्रों पर पहुंचने की सूचना कंट्रेाल रूम में में तत्काल देंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए बूथ से 200 मीटर की लाइनिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार सुमित्रा बिश्नोई, चुनाव कार्यालय प्रभारी चन्द्रप्रकाश नागपाल भी मौजूद रहे।

Home / Sri Ganganagar / पुलिस ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकाला फ्लैग मार्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो