scriptरेलवे स्टेशन के सामने टेम्पों खड़े करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना | police will charge penalty if tempo stand in front of railway station | Patrika News

रेलवे स्टेशन के सामने टेम्पों खड़े करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2018 06:28:35 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

रेलवे स्टेशन के सामने टेम्पों खड़े करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

श्रीगंगानगर. रेलवे स्टेशन के सामने आए दिन लगने वाले जाम व भीड़भाड़ से निजात पाने के लिए पुलिस, रेलवे अधिकारी व टेम्पो यूनियनों के नेताओं के प्रयासों से अब टेम्पो खड़े करने पर पाबंदी लगा दी गई है। स्टेशन के सामने टेम्पो खड़ा पाए जाने पर चालान किया जाएगा और तीन बार चालान होता है तो टेम्पो सीज कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने टेम्पो सहित अन्य वाहनों के खड़े होने व सवारियां उतारने को लेकर काफी भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती थी और वहां जाम लगा जाता था। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस संबंध में पूर्व में भी रेलवे अधिकारियों से वार्ता हुई थी लेकिन आगे नहीं बढ़ सकी। अब रेलवे स्टेशन अधीक्षक, टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष ओमी नायक व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के बीच वार्ता हुई। जिसमें स्टेशन परिसर में प्रथम लाइन ही टेम्पो खड़े हो सकेंगे। बाहर खड़े करने पर पाबंदी रहेगी। ये टेम्पो कंट्रोल रूम के सामने वाले गेट से परिसर में अंदर प्रवेश करेंगे और प्रथम लाइन में खड़े होंगे। यहां सवारियां भरेंगे और दूसरे गेट से बाहर निकल जाएंगे। ये टेम्पो स्टेशन के सामने नहीं रुकेंगे। ना ही स्टेशन के सामने किसी गली में जा सकेंगे।
अगर टेम्पो स्टेशन के सामने खड़ा पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा। यदि एक टेम्पो का तीन बार चालान होता है तो उसको सीज कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था पंद्रह दिन ट्रॉयल पर रहेगी और इसके बाद जिल कलक्टर से आदेश पारित कराएं जाएंगे। इसके बाद यहां स्टेशन अधीक्षक की ओर से स्टेशन परिसर में खड़े होने टेम्पो को मासिक पास जारी किए जाएंगे, जिनका किराया निर्धारित किया जाएगा। यहां केवल पास वाले टेम्पो ही परिसर में खड़े हो सकेंगे। सिटी सीओ तुलसीदास पुरोहित ने बताया की स्टेशन के सामने टेम्पो व अन्य वाहनों के कारण काफी भीड़भाड़ व जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसको लेकर सभी पक्षों के वार्ता के बाद समस्या निस्तारण का प्रयास किया है। जो पंद्रह दिन की ट्रॉयल पर है। स्टेशन के सामने अब टेम्पो खड़े नहीं हो सकेंगे। खड़े होने पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो