scriptनन्हें मुन्नों को पिलाई पोलियोरोधी दवा | Polio vaccination given to children in Sriganganagar | Patrika News

नन्हें मुन्नों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 19, 2020 01:06:43 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Polio vaccination : जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन पुरानी आबादी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई।

नन्हें मुन्नों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

नन्हें मुन्नों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

श्रीगंगानगर. जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन पुरानी आबादी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचएस बराड़,, डॉ.संजय राठी सहित कई लोग मौजूद थे।
जिले में 2.89 लाख बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। अभियान उन्नीस जनवरी से इक्कीस जनवरी तक तीन दिन चलेगा। चिकित्सा विभाग ने इस बार शत प्रतिशत बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। विभाग ने गांव कस्बे आदि चिन्हित किए हैं। इसमें कई ईंट भ_े और ऐसे स्थान चुने गए हैं जहां के बच्चे पोलियोरोधी दवा केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं। इनकी दवा केंद्र तक पहुंच बनाने के लिए अभियान को लगातार तीन दिन तक रखा गया है। इस बीच रविवार को सुबह से लोग अपने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए केंद्र तक लाने में जुट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो