यह रहेगी नहर अध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया चुनाव प्रभारी गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि नौ मार्च को नहरों के अध्यक्ष व 11 मार्च को गंगनहर प्राजेक्ट के चेयरमैन का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष मिलकर नहरों के अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। वहीं चुने गए नहरों के अध्यक्ष मिलकर गंगनहर प्राजेक्ट के चेयरमैन का चुनाव करेंगे।
पहली महिला बनी उपयोक्ता संगम की अध्यक्ष गंगनहर के तीनों खण्डों में जल उपयोक्ता संगम के सम्पन्न हुए चुनावों में एक मात्र महिला अध्यक्ष चुनी गई है। 68 एनपी उपयोक्ता संगम के किसानों ने चक 71 एनपी निवासी कलावती देवी सुथार को संगम की अध्यक्ष चुनकर भरोसा जताया है। कलावती देवी ने बताया कि वह अपने पति के सहयोग से नहरों के रखरखाव व सिंचाई पानी वितरण में अपनी भागीदारी निभाकर किसानों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। गंगनहर के तीनों खंडो एकमात्र महिला ने चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया की महिला भी पीछे नहीं रही है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कलावती देवी शिक्षित होने के साथ-साथ कार्य के प्रति लगन शील महिला है। नहरों के रख-रखाव और पानी सिंचाई पानी वितरण व्यवस्था को लेकर उनकी बात अधिकारियों तक बेहतर तरीके से पहुंच सकेगी।