script‘जनसंख्या वृद्धि से बंटते हैं साधन और संसाधन ’ | 'Population growth means resources and resources' | Patrika News

‘जनसंख्या वृद्धि से बंटते हैं साधन और संसाधन ’

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 11, 2019 06:37:19 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news
 
 

 Population Day

‘जनसंख्या वृद्धि से बंटते हैं साधन और संसाधन ’

‘जनसंख्या वृद्धि से बंटते हैं साधन और संसाधन ’

-विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा


श्रीगंगानगर. जनसंख्या वृद्धि से साधन और संसाधन दोनों बंटते हैं, फिर चाहे वो परिवार हो या देश। यदि यूं ही बंटवारा होता रहा तो हम क्या बचाएंगे, क्या कमाएंगे। इसलिए जरूरी है कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हो और समय की मांग के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। ये विचार गुरुवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने व्यक्त किए। वे विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह व परिवार विकास मेले को संबोधित कर रहे थे।
अभी भी प्रयास करने की जरूरत

सीएमएचओ डॉ.नरेश बंसल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि रोकने में श्रीगंगानगर जिले के लोगों सराहनीय योगदान रहा है जिसकी बदौलत जिला लगातार राज्य स्तर पर पुरस्कृत होता आ रहा है। डॉ. केएस कामरा ने कहा कि आमजन का जागरूक होना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है लेकिन अभी और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इस मौके पर पीएमओ एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डीसी डॉ. प्रेम बजाज, हेल्थ मैनेजर शिवेंद्र कुमार व नर्सिंग कार्मिक रविंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया।
आइइसी प्रदर्शनी लगाई

कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले स्टाफ व पंचायतों को सम्मानित किया गया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आइइसी प्रदर्शनी लगाकर आमजन को जागरूक किया।
इन्हें मिला पुरस्कार

जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने पर पंचायत समिति घड़साना को प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए, जिला अस्पताल सहित सीएचसी रायसिंहनगर व पीएचसी ख्यालीवाला को 50-50 हजार रुपए। इसी तरह ग्राम पंचायत पक्की (श्रीगंगानगर), अलीपुरा (सादुलशहर), मुकुन (श्रीकरणपुर), 34 एलएनपी (पदमपुर), 30 पीएस बिशनपुरा (रायसिंहनगर), पदमपुरा (सूरतगढ़), दो पीजीएम-बी (अनूपगढ़) और दो जीएम-बी (घड़साना) को एक-एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, एनएनएम ने चैक प्राप्त किए।
जनसंख्या वृद्धि घटाओ, पौधारोपण बढ़ाओ’

विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की नई पहल करते हुए ‘जनसंख्या वृद्धि घटाओ, पौधारोपण बढ़ाओ’ नारे के साथ जिलेभर में जनसंख्या दिवस मनाया गया। जिला अस्पताल में हुए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण कर किया गया। इस मौका पर तीस पौधे लगाए गए। जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों पर पौधारोपण किया गया। जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अब 24 जुलाई तक चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो