scriptनहर में कूदकर खुदकुशी करने वाले अधिवक्ता का कराया पोस्टमार्टम, अधिवक्तों ने रखा वर्क सस्पैंड | Postmortem, a lawyer who suicides in the canal | Patrika News

नहर में कूदकर खुदकुशी करने वाले अधिवक्ता का कराया पोस्टमार्टम, अधिवक्तों ने रखा वर्क सस्पैंड

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 16, 2019 11:40:06 pm

Submitted by:

Raj Singh

Sri Ganganagar

postmortem

नहर में कूदकर खुदकुशी करने वाले अधिवक्ता का कराया पोस्टमार्टम, अधिवक्तों ने रखा वर्क सस्पैंड

– अंतिम संस्कार में पहुंचे अधिवक्ता


श्रीगंगानगर. जिला न्यायालय परिसर में वकालत कर रहे एक युवा अधिवक्ता के रविवार शाम करीब छह बजे कालूवाला चक के समीप नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी करने के मामले में चूनावढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पैंड रखा और अधिवक्ता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। canal in Sri Ganganagar
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सादुलशहर से सटे गांव पतली निवासी अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह संधु (35) ने नहर में छलांग लगा दी थी। मौके पर अधिवक्ता की बाइक, चप्पल व मोबाइल मिला थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थे। नहर किनारे अधिवक्ता की चप्पल, बाइक व बाइक की डिक्की में मोबाइल मिला था। सोमवार सुबह तक अधिवक्ता का पता नहीं चल पाया था। एनडीआरएफ की टीम, सीओ सिटी इस्माइल खान, शहर के अधिवक्त मौके पर पहुंच गए। जहां घटना स्थल से लेकर नहर में आगे तक अधिवक्ता की तलाश हुई। दिनभर टीमें तलाश में जुटी रही। सोमवार शाम करीब छह बजे अधिवक्ता का शव नेतेवाला हैड के पास मिला।
शव मिलने की सूचना के बाद चूनावढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। वहीं परिजन व कुछ अधिवक्ता भी पहुंच गए थे। शव को नहर से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस दौरान बार संघ के अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन सहित अन्य अधिवक्ता भी राजकीय चिकित्सालय में मौजूद थे। अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह का गांव पतली में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बार संघ अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पैंड रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो