scriptकोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का पावर फेल, घंटों अटकी रेलगाडिय़ां | Power failure of Kota-Sriganganagar Superfast, trains stuck for hours | Patrika News

कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का पावर फेल, घंटों अटकी रेलगाडिय़ां

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 18, 2022 03:43:13 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

कोटा से वाया सूरतगढ़ होकर श्रीगंगानगर जाने वाली कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन का पॉवर सोमवार सुबह बुगिया रेलवे स्टेशन के नजदीक फेल होने के कारण रेलगाडी तीन घंटों तक अटकी रही। वहीं दूसरी ओर सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेलमार्ग पर कोटा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का पॉवर फेल हो जाने से सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी भी प्रभावित हुई और रेलगाड़ी सरुपसर जंक्शन पर ही घंटों तक खड़ी रही। ऐसे में दोनों रेलगाडियों में सवार सैंकड़ों रेलयात्री परेशान होते नजर आए।

कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का पावर फेल, घंटों अटकी रेलगाडिय़ां

कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का पावर फेल, घंटों अटकी रेलगाडिय़ां

जैतसर(श्रीगंगानगर). कोटा से वाया सूरतगढ़ होकर श्रीगंगानगर जाने वाली कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन का पॉवर सोमवार सुबह बुगिया रेलवे स्टेशन के नजदीक फेल होने के कारण रेलगाडी तीन घंटों तक अटकी रही। वहीं दूसरी ओर सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेलमार्ग पर कोटा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का पॉवर फेल हो जाने से सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी भी प्रभावित हुई और रेलगाड़ी सरुपसर जंक्शन पर ही घंटों तक खड़ी रही। ऐसे में दोनों रेलगाडियों में सवार सैंकड़ों रेलयात्री परेशान होते
नजर आए।
जानकारी के अनुसार कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बुगिया रेलवे स्टेशन के नजदीक पॉवर फेल होने के कारण सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेलवे ट्रेक पर पत्थर संख्या 27/1 के नजदीक अटक गई। रेलवे के उच्चाधिकारियों की ओर से कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का पॉवर फेल होने की जानकारी बीकानेर मंडल को दी गई। जिसके बाद रेल अधिकारियों ने ट्रेन को सरूपसर जंक्शन पर पुशबैक करने का निर्णय लिया। करीब एक घंटे बाद सूरतगढ़ जंक्शन से पॉवर मंगवाकर सुबह दस बजे कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट रेलगाडी को सरुपसर जंक्शन लाया गया। जहां पहले कोटा सुपरफास्ट की पॉवर बदलकर सुबह करीब दस बजकर पचास मिनट पर एकबार फिर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। वहीं रेलवे ट्रेक के क्लियर होने के बाद ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही सूरतगढ़-श्रीगंगानगर साधारण सवारी यात्री गाड़ी को भी करीब तीन घंटे की देरी से सवा ग्यारह बजे रवाना किया गया।
तीन घंटे की देरी से रवाना हुई ट्रेनें
कोटा से चलकर श्रीगंगानगर जा रही कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन पॉवर फेल होने के कारण करीब तीन घंटे तक सरुपसर जंक्शन से बुगिया हॉल्ट के बीच अटकी रही। वहीं सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी भी करीब तीन घंटे तक सरुपसर जंक्शन पर ही अटकी रही। दोनों ही रेलगाडियों में सैंकड़ों यात्री इंजन में आई तकनीकी खामी के कारण परेशान होते दिखे। कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट में सफर कर रहे मुकेश कुमार, श्यामसुंदर, बनवारीलाल आदि ने बताया कि वे प्रतिदिन इस ट्रेन से श्रीगंगानगर के लिए सफर करते हैं। ऐसे में दैनिक यात्री पॉवर फेल होने के कारण समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। वहीं कोटा श्रीगंगानगर सुपरफास्ट के तीन घंटे तक ट्रेक पर रहने से सूरतगढ़-श्रीगंगानगर एवं श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ के बीच चलने वाली अन्य साधारण सवारी यात्री रेलगाडियां भी दिनभर निर्धारित समय से देरी से चली। वहीं इन रेलगाड़ी को मेल देने वाली सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेल ट्रेक के यात्री भी परेशान हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो