scriptग्रामीण ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम | Power shown in rural open sports competition | Patrika News

ग्रामीण ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 08, 2019 08:24:07 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लीग मैच हुए। इसमें कबड्डी में 20 टीमों व दौड़ में 50 युवाओं ने भाग लिया। वहीं, लंबी कूद में 30 युवा शामिल हुए

ग्रामीण ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

ग्रामीण ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

घड़साना (श्रीगंगानगर). बार्डर के गांव ६ एसकेएम (सखी) में दो दिवसीय ग्रामीण ओपन खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में आस-पास गांवों के सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, दौड़ तथा ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े अन्य खेल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी रवि मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष विनोद पारीक, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल तथा किसान नेता दिलावर सिंह पन्नु ने किया। प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के तत्वावधान में हुई। प्रतियोगिता संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लीग मैच हुए। इसमें कबड्डी में 20 टीमों व दौड़ में 50 युवाओं ने भाग लिया। वहीं, लंबी कूद में 30 युवा शामिल हुए। प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र डीवाईसी भूपेंद्र शेखावत, सीआई लूणाराम बावरी, कालूराम, अजायब ङ्क्षसह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गांव ६ एसकेएम (सखी) सहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतियोगिता देखने पहुंच रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो