-महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू
अब प्रतिदिन लगेगी इनकी चार घंटे क्लास--पहले दिन प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 75 में से 55 बच्चे विद्यार्थी आए
श्री गंगानगर
Published: February 18, 2022 09:34:25 am
अब प्रतिदिन लगेगी इनकी चार घंटे क्लास---महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू
-पहले दिन प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 75 में से 55 बच्चे विद्यार्थी आए श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर एक और अहम कदम बढ़ाते हुए नई पहल की है। प्रदेश में संचालित हो रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेशित नन्हें छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व भाई-बहन के साथ विद्यालय में प्रवेश किया। पहले दिन प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नर्सरी,केजी वन और केजी टू के 75 में से 55 बच्चे विद्यार्थी स्कूल आए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल काफी चर्चित हैं। निजी स्कूलों के मुकाबले इनकी फीस काफी कम होने के कारण मध्यम वर्ग का इस ओर काफी झुकाव हो रहा है। फिलहाल ये कक्षाएं प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शुरू की गई है।
स्टाफ ने किया बच्चों का स्वागत
विद्यालय की प्राचार्य तलवार ने बताया कि प्री-प्राइमरी के नन्हें विद्यार्थियों ने जैसे ही विद्यालय परिसर में कदम रखा,उपस्थित प्री-प्राइमरी शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुनीता शर्मा,राहुल कुमार,ईश कोचर, व नीना रानी ने उनका स्वागत किया।
-तीन या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश
प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नर्सरी, केजी वन और केजी टू को संचालित किया जा रहा है। इसमें तीन साल और उससे बड़े बच्चों को सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया है। आवेदन अधिक आने पर लॉटरी से प्रवेश दिया गया। प्री-प्राइमरी के इन कक्षाओं के सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या सीमित रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों और शिक्षकों का वन-टू-वन संवाद हो सके। यह संख्या अधिकतम 25 तय की गई थी।
-शनिवार-रविवार को अवकाश
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरएससीईआरटी की ओर से विशेष रूप से तैयार किया गया पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 4 घंटे कक्षाए लगेंगी इसका शेड्यूल फाइव डे वीक का तय किया गया है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया गया है।
फैक्ट फाइल
शीतकालीन समय -प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
ग्रीष्मकालीन समय- प्रात:8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
-------
अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के शुरू होने से विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही अंग्रेजी भाषा का ज्ञान मिलेगा। जिससे आगे अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई में सुविधा रहेगी। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नर्सरी, केजी वन और केजी टू में लॉटरी से 75 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। पहले दिन 55 बच्चे आए हैं।
-रिंपा तलवार,प्राचार्य,महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,श्रीगंगानगर।

-महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
