scriptगणतंत्र दिवस की तैयारी-मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने व परेड की कदम ताल | Preparing for Republic Day | Patrika News
श्री गंगानगर

गणतंत्र दिवस की तैयारी-मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने व परेड की कदम ताल

– फाइनल रिहर्सल आज

श्री गंगानगरJan 24, 2021 / 12:58 am

Raj Singh

गणतंत्र दिवस की तैयारी-मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने व परेड की कदम ताल

गणतंत्र दिवस की तैयारी-मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने व परेड की कदम ताल

श्रीगंगानगर. इन दिनों गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस तैयारी के तहत शनिवार को महाविद्यालय मैदान में देश भक्ति के तराने व पुलिस, आरएसी व होमगार्ड के जवानों की परेड की कदम ताल गूंजती रही। 24 जनवरी को सुबह 11 बजे भी रिहर्सल किया जाएगा।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में परेड, सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर रिहर्सल चल रही है। कार्यक्रम के उद्घोषक लक्ष्मीनारायण पारीक ने बताया कि महाविद्यालय मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिसके तहत शनिवार को नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों, आरएसी के जवानों, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होम गार्ड की टुकडिय़ों की ओर से रिहर्सल परेड की गई। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।
इन तैयारियों को लेकर दिनभर महाविद्यालय मैदान में देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। वहीं परेड की तैयारियों को लेकर जवानों के कदम ताल होते रहे। 24 जनवरी को भी आखिरी रिहर्सल सुबह 11 बजे महाविद्यालय मैदान पर होगा। टुकडिय़ों के अलावा शहर की चार नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटरों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूली बच्चों के समारोह में शामिल होने पर रोक लगी है।

Home / Sri Ganganagar / गणतंत्र दिवस की तैयारी-मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने व परेड की कदम ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो