scriptसात से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव | Programme for Panchayat raj election declared | Patrika News
श्री गंगानगर

सात से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

Election programme declared : पंच और सरपंच पद के लिए पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है। ये चुनाव सात जनवरी से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे। इस संबंध में गुरुवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

श्री गंगानगरDec 26, 2019 / 05:00 pm

jainarayan purohit

सात से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

सात से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

श्रीगंगानगर. पंच और सरपंच पद के लिए पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है। ये चुनाव सात जनवरी से तीस जनवरी के बीच तीन चरणों में होंगे। इस संबंध में गुरुवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया।
कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचन की लोकसूचना प्रथम चरण के चुनाव के लिए सात जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 11 जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 18 जनवरी को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रथम चरण के लिए आठ जनवरी, द्वितीय चरण के लिए तेरह जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 20 जनवरी को प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इनके लिए समय सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रथम चरण के लिए नौ जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 14 जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 21 जनवरी को होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का समय सुबह साढ़े दस बजे से रहेगा।
नाम वापसी की अंतिम तिथि प्रथम चरण के लिए नौ जनवरी, द्वितीय चरण के लिए चौदह जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 21 जनवरी रहेगी। इसका समय दोपहर तीन बजे तक रहेगा।

चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन प्रथम चरण के लिए नौ जनवरी, द्वितीय चरण के लिए चौदह जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 21 जनवरी को होगा। इसका समय नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद से रहेगा।
मतदान दलों की रवानगी और पहुंचने का कार्य प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 21 जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 28 जनवरी रहेगा।

मतदान प्रथम चरण के लिए 17 जनवरी, द्वितीय चरण के लिए 22 जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 29 जनवरी रहेगा। मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतगणना पंचायत मुख्यालयों पर होगी।
मतगणना प्रथम चरण के मतदान के लिए 17 जनवरी को, द्वितीय चरण के मतदान के लिए 22 जनवरी को तथा तृतीय चरण के लिए 29 जनवरी को होगी। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगी। उपसरपंच का चुनाव प्रथम चरण के लिए 18 जनवरी को, द्वितीय चरण के लिए 23 जनवरी को तथा तृतीय चरण के लिए 30 जनवरी को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो