क्या था मामला
हनुमानगढ़ रोड पर पावन धाम मंदिर के पास महावीर कॉलोनी के मुकेश कुमार लाटा की पत्नी प्रिया को प्रसव पीड़ा होने पर 7 अगस्त को एसएन सिहाग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। उसे जुड़़वां बच्चे हुए। प्रसव के बाद प्रिया की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान और उसके बाद उपचार मे लापरवाही बरतने से 8 अगस्त को प्रिया की मौत हो गई।राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार शाम सात बजे एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सालय के गायनिक वार्ड और लैबर रूम के बाहर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर चिकित्सालय की चौकी से और सदर पुलिस थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा ने मौके पर डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह बराड़ व डॉ. राजेंद्र गर्ग को भेजा। डॉक्टर्स ने मरीज के परिजनों से बातचीत की। कुछ देर बाद जिला चिकित्सालय के उप-नियंत्रक डॉ. बृजेश महावर मौके पर पहुंचे और मृतक महिला के परिजनों से बातचीत कर मामला शांत करने की कोशिश की। एक बार परिजन मृतक महिला का शव लेकर घर जा रहे थे, लेकिन बाद में नहीं गए। चिकित्सालय प्रशासन ने मृतक महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए।