scriptरिकवरी बेस गन्ना खरीद का विरोध | protest of Recovery base purchase sugarcane | Patrika News

रिकवरी बेस गन्ना खरीद का विरोध

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 26, 2019 07:07:51 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-nagar-news/

protest

रिकवरी बेस गन्ना खरीद का विरोध

केसरीसिंहपुर. कमीनपुरा शुगर मिल में रिकवरी बेस पर गन्ना खरीद करने का किसानों ने विरोध किया है। इसे लेकर गन्ना उत्पादक कृषक समिति ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर रिकवरी बेस खरीद पद्धति पर आपत्ति जताई है। करणपुर के उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कृ षक समिति के महासचिव सतविंदर सिंह ने बताया है कि मिल प्रबंधन की ओर से इस बार गन्ने की खरीद रिकवरी बेस पर करना तय किया जा रहा है जो बिलकुल भी कृषक हित में नही है। इस गलत पद्धति के तहत ही ट्रॉली का सैम्पल लेने के बाद गन्ने का रेट तय किया जाएगा, जो किसान के साथ अन्याय है। किसानों का कहना है कि यह खरीद प्रक्रिया उतरी भारत मे कही भी अपनाई नहीं जा रही है। इसलिए किसानों ने महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में पहले ही इसका विरोध कर दिया था। इस संबंध में किसानों का कहना है कि मिल ने किसानों को इसकी सूचना ही नही दी जबकि बिजाई से पूर्व किसानों को इस खरीद पद्धति के बारे में अवगत करवाना चाहिए था । किसानों का यह तर्क भी है कि इस तरह की गन्ना खरीद में भृष्टाचार होने की संभावना अधिक रहेगी। इससे किसान भी प्रभावित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो