script

एडवोकेट के साथ हुई मारपीट प्रकरण में तीन दिन तक धरना स्थगित

locationश्री गंगानगरPublished: May 05, 2022 06:38:00 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

-दो एसआई को थाने से हटाने व जांच बदलने की मांग पर हुआ समझौता

एडवोकेट के साथ हुई मारपीट प्रकरण में तीन दिन तक धरना स्थगित

एडवोकेट के साथ हुई मारपीट प्रकरण में तीन दिन तक धरना स्थगित

घड़साना. लगभग एक पखवाड़े पहले नशे के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा थाने में विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के मामले में धरना स्थगित कर दिया है। बल प्रयोग के दौरान एडवोकेट विजय झोरड़ सहित कई अन्य को चोटे लगी थी। लेकिन पीडि़त पक्ष के एडवोकेट विजय ङ्क्षसह झोरड़ सहित अन्य छह जनों ने पुलिस द्वारा जानबुझकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए जरिए इस्तगासा के आधार पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्र्ज करवाया था। दर्ज मामले में आरोपित पुलिस कर्मियों को थाने से हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय समक्ष घेराव करने की घोषणा को लेकर अधिकारियों से वार्ता होने पर तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया है। वकील मारपीट प्रकरण एवं संबंधित एक अन्य मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सिहाग कर रहे हैं।
संघर्ष समिति अध्यक्ष हरसुख चौधरी ने बताया कि वकील झोरड़ द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाए गए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 28 अप्रेल को प्रशासन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया था। जिसमें मांग की गई थी कि मामले की जांच अन्य उच्चाधिकारी से कराने, मुकदमे में नामजद एसआई कल्पना व पिरथीराज बिश्रोई को थाने से हटाया जाए। 4 मई तक मांग नहीं माने जाने पर संघर्ष समिति ने प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन तथा प्रशासन ठप करने की चेतावनी दी थी। धरना प्रदर्शन को लेकर एक दिन पहले विभिन्न संगठनों की व्यापार मंडल घड़साना में बैठक हुई। इसमेंं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा भी पहुंचे। एएसपी ने संघर्ष समिति पदाधिकारियों से उक्त मुद्धे पर बात की। संघर्ष समिति ने निष्पक्ष जांच के लिए एसआई कल्पना तथा पृथ्वीराज को थाने से हटाने तथा जांच अनूपगढ़ सीओ से बदल कर किसी दूसरे अधिकारी को देने की मांग पूरी होने पर धरना प्रदर्शन आदि स्थगित रखने की बात दोहरायी। एएसपी मीणा ने संघर्ष समिति पदाधिकारियों को एसपी सहित अन्य आलाधिकारियों से वार्ता कर मांगों पर निर्णय देने की बात कही। व्यापार मंडल भवन में बैठक के बाद थाने में एएसपी ने वार्ता के लिए संघर्ष समिति शिष्टमंडल को बुलाया। एएसपी बनवारी लाल मीणा के साथ आधा घंटे तक वार्ता हुई। संघर्ष समिति ने मांगों का लिखित ज्ञापन भी पुलिस को दिया। एएसपी ने दो पुलिस अधिकारियों को हटाने की अनुशंसा एसपी को करने का आश्वासन दिया। समिति अध्यक्ष हरसुख चौधरी ने बताया कि तीन तक धरना स्थगित किया गया है। एएसपी से हुई वार्ता में पूर्व विधायक पवन दुगल, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल, सरपंच मोटनदास नायक, एडवोकेट राकेश चांवरिया, किसान नेता राजू जाट, मेघवाल समाज के डुंगर मेघवाल, समिति कोषाध्यक्ष हरीश सांवरिया. दलित नेता जगदीश नायक. व्यापारी नानक मिढ्ढा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो