scriptगौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर फूटा जनाक्रोश | Patrika News
श्री गंगानगर

गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर फूटा जनाक्रोश

क्षतिग्रस्त गौरव पथ के निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों ने शनिवार को इन्दिरा सर्कल पर धरना लगाकर करीब आधे घंटे तक नेशनल हाइवे जाम किया।

श्री गंगानगरAug 25, 2024 / 01:50 am

yogesh tiiwari

Public anger erupted over non-commencement of Gaurav Path construction work

सूरतगढ़.इन्दिरा सर्किल पर धरने पर नागरिकों से वार्ता करते सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता।

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षतिग्रस्त गौरव पथ के निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों ने शनिवार को इन्दिरा सर्कल पर धरना लगाकर करीब आधे घंटे तक नेशनल हाइवे जाम किया। सूचना मिलने पर डीएसपी प्रतीक मील, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विकास यादव मौके पर पहुंचे। सहायक अभियंता के बरसाती पानी की निकासी होने पर कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद नागरिकों ने धरना उठाया। इससे हाइवे पर जाम खुलने से वाहन चालकों को राहत मिली। इसके बाद नागरिकों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में नगरपालिका के जेइएन सुरेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह को बुलाकर बरसाती निकासी कार्य आज ही शुरू करने की मांग की। दोपहर में बरसाती पानी निकासी कार्य नगरपालिका की ओर से शुरु कर दिया गया।
इन्दिरा सर्कल पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने तथा सड$क पर बरसाती पानी की निकासी नहीं होने को लेकर युवा नेता अश्वनी भांभू व पार्षद सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे नागरिक अंतराम सारस्वा, राधेश्याम पेंटर, मनीष मीणा,कृष्ण जालप, मुकेश नाथ,अंग्रेज ङ्क्षसह, पार्षद दलीप स्वामी, अधिवक्ता सहदेव जोशी, सादूल शर्मा, राजु कुक्कड, पवन बिश्नोई आदि ने इन्दिरा सर्कल पर धरना लगाया।

निर्माण कार्य दो दिन में शुरू नहीं हुआ तो फिर लगाएंगे धरना

इस दौरान नागरिकों का कहना था कि गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर गड्ढ़े होने से आए दिन अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग का निर्माण कार्य दो दिन में चालू नहीं होने पर पुन: धरना लगाया जाएगा।
सहायक अभियंता ने कहा कि गौरव पथ के निर्माण के लिए सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बरसात की वजह से सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नगरपालिका की ओर से गौरव पथ पर हुए गड्ढ़ों से बरसाती व गंदे पानी की निकासी करवाई जाती है, तो निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इस दौरान डीएसपी प्रतीक मील ने भी नागरिकों से समझाइशकर धरना उठाया। करीब आधे घण्टे बाद हाइवे खुलने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। वही, गौरव पथ के क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों का कहना था कि गौरव पथ के निर्माण नहीं होने से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका निर्माण कार्य शीघ्र करवाना चाहिए।

नगरपालिका ने शुरू किया पानी निकालने का कार्य

नागरिकों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में नगरपालिका के जेइएन सुरेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह को बुलाकर वार्ता की। इसमें नागरिकों का कहना था कि सार्वजनिक निर्माण विभाग गौरव पथ निर्माण के लिए तैयार है। नगरपालिका की ओर से सड$क पर हुए गड्ढ़ों से बरसाती व गंदे पानी की निकासी आज से ही शुरू करवाई जाए। सड$क किनारे बने नालों की नियमित सफाई होनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी नौबत ना आए। सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने भी उन्हें बरसाती पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया।दोपहर में नगरपालिका की ओर से इन्दिरा सर्कल पर गौरव पथ पर जमा बरसाती पानी पाइपों के माध्यम से निकालने का कार्य शुरु किया गया। जेइएन सुरेन्द्र पाल ङ्क्षसह ने बताया कि बरसाती पानी निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जेसीबी मशीन लगाकर पाइप के माध्यम से पानी को निकाला जा रहा है।

राजस्थान पत्रिका ने उठाई थी समस्या

गौरव पथ के खस्ता हालात को लेकर शनिवार के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। इसमें गौरव पथ के निर्माण कार्य शुरु नहीं होने से वाहन चालकों की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नागरिकों ने पत्रिका में प्रकाशित समाचार की सराहना की तथा इस समस्या को गंभीरता से लिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर फूटा जनाक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो