जन अनुशासन नाइट कफ्र्यू लागू
कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के तहत शनिवार रात्रि ग्यारह बजे से जनअनुशासन नाइट कफ्र्यू लागू हो गया। यह कफ्र्यू सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान रविवार को अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेगी। पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए रात्रि गश्त और तेज कर दी है।
श्री गंगानगर
Published: January 16, 2022 01:19:20 am
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के तहत शनिवार रात्रि ग्यारह बजे से जनअनुशासन नाइट कफ्र्यू लागू हो गया। यह कफ्र्यू सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान रविवार को अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेगी। पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए रात्रि गश्त और तेज कर दी है। थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
श्रीबिजयनगर. कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को कस्बे में बाजार बंद रहेगा। केवल अति आवश्यक सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इस संबंध में नगरपालिका प्रशासन की ओर से शनिवार को मुनियादी करवाकर सूचित किया गया। कस्बे में फल सब्जी, दूध विक्रेता व मेडिकल खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। स्वास्थ्य निरिक्षक सुशील शर्मा ने बताया कि फल सब्जी, दूध डेयरी व मेडिकल के अलावा कोई प्रतिष्ठान खुला मिलता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगा।
जैतसर. राज्य में शनिवार रात से प्रारंभ एवं सोमवार सुबह तक चलने वाले पहले नाइट कफ्र्यू को लेकर शनिवार शाम को पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजार में सामूहिक गश्त कर दुकानदारों से सहयोग की अपील की। थानाधिकारी विक्रम सिंह सहित पुलिस थाना के अन्य अधिकारी दुकानदारों से मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व नाइट कफ्र्यू की पालना करने की अपील करते दिखाई दिये। पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार रात से प्रारंभ होने वाला नाइट कफ्र्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। पुलिस व प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए नागरिकों से समझाइश भी कर रही है।

जन अनुशासन नाइट कफ्र्यू लागू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
