scriptअवैध बसों के संचालन को लेकर लोक परिवहन बस ऑपरेटरों का घेराव | Public transport bus operators besiege over the operation of illegal b | Patrika News

अवैध बसों के संचालन को लेकर लोक परिवहन बस ऑपरेटरों का घेराव

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 21, 2020 09:45:43 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

डीटीओ से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त, कार्रवाई का दिया आश्वासन

अवैध बसों के संचालन को लेकर लोक परिवहन बस ऑपरेटरों का घेराव

अवैध बसों के संचालन को लेकर लोक परिवहन बस ऑपरेटरों का घेराव

अवैध बसों के संचालन को लेकर लोक परिवहन बस ऑपरेटरों का घेराव

डीटीओ से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त, कार्रवाई का दिया आश्वासन

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर अवैध बसों का संचालन बंद करने की मांग को लेकर गुरुवार को लोक परिवहन बस ऑपरेटरों ने डीटीओ ऑफिस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीटीओ सुमन डेलू का घेराव कर अवैध बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी गई। एक बार ऑपरेटर आक्रोशित हो गए और कहा कि सभी बसों को डीटीओ ऑफिस में ही छोडक़र जाएंगे।
इसको लेकर डीटीओ डेलू का घेराव करते हुए यूनियन प्रधान साहबराम ने कहा कि जब तक अवैध बसों का संचालन बंद नहीं किया जाएगा। आंदोलन तेज किया जाएगा। ऑपरेटर प्रदर्शन के दौरान काफी बसें भी साथ लेकर आए। विभाग के खिलाफ नारेबाजी तक की गई।
इसको लेकर डीटीओ को यूनियन पदाधिकारियोंने ज्ञापन देकर मांग की गई कि अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर २० बसों का संचालन लोक परिवहन योजना के तहत अनुज्ञापत्रधारी कर रहे हैं। इससे सरकार को ४० हजार रुपए का राजस्व प्रति माह मिल रहा है। जबकि इसके बावजूद इस मार्ग पर अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग पर करीब ५२ से अधिक बसें चल रही है। इस कारण लोक परिवहन अनुज्ञा पत्र धारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मौका पर सुरजीत सिंह, संतवीर सिंह, राजेंद्र ढाका, मनोज करवा, राकेश ढाका सहित काफी संख्या में बसऑपरेटर शामिल हुए। डीटीओ ऑफिस के इंस्पेक्टर विनोद कुमार तोमर ने बताया कि लोक परिवहन बस ऑपरेटर की डीटीओ मैडम से वार्ता हो गई और ढाई बजे एक उडऩ दस्ता मौका पर भेज कर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों ने घेराव समाप्त कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो