श्री गंगानगर

ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रकाशन आज

पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, एक सप्ताह तक लिए जाएंगे दावे व आपत्तियां

श्री गंगानगरDec 03, 2019 / 07:29 pm

Ajay bhahdur

ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रकाशन आज

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों का प्रकाशन बुधवार को किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार देर शाम तक चुनाव शाखा के कार्मिक कार्य करते रहे। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि पंचायत समिति चुनाव को लेकर मतदाता सूचियां को अंतिम रूप दिया जाना है। इसके लिए बुधवार को उपखंड मुख्यालय व पंचायत समिति सहित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदाता सूचियां चस्पा की जाएंगी। इसमें मतदाता अपने वोट की स्थिति देख सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में सात से तेरह दिसंबर के मध्य दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। इस दौरान सात व आठ दिसंबर को विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर प्रगणक भी मौजूद रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि पंचायत समिति अंतर्गत कुल 35 ग्राम पंचायतों में 339 वार्ड है जिनमें करीब 82 हजार मतदाता फिलहाल पंजीकृत हैं।
जमा होंगे लाइसेंसी हथियार…
पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम मूलचंद लूणियां ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने लाइसेंसी हथियार जमा करने, रात्रि गश्त बढ़ाने, आसामजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार निधि गुप्ता, थानाधिकारी राजकुमार राजोरा, केसरीसिंहपुर एसएचओ सुरेन्द्र कुमार व गजसिंहपुर से पूर्ण राम शामिल हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.