पंजाब के शराब व्यवसायी यहां दुकानों में दिखा रहे रुचि
- अब तक 376 आवेदन भरे गए

श्रीगंगानगर. जिले में शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें जिले में 409 शराब दुकानों के लिए 376 आवेदन भरे जा चुके हैं। इसमें पंजाब के शराब व्यवसायी भी आवेदन के लिए आ रहे हैं।
आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में कुल 409 शराब दुकानें है, इनके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और अब तक 376 आवेदन भरे जा चुके हैं। इस बार पंजाब राज्य की आबकारी पॉलिसी पहले ही जारी हो चुकी है और वहां शराब दुकानों का नवीनीकरण हो गया है।
इसके चलते अब पंजाब के शराब व्यवसायियों का रुझान श्रीगंगानगर जिले की तरफ हो रहा है। जो यहां शराब दुकानों के लिए आवेदन भर रहे हैं। ऑनलाइन नीलामी का प्रथम फेज 23 फरवरी को है। जिसमें भाग लेने के लिए एक दिन पहले तक ऑनलाइन आवेदन एवं भुगतान करना आवश्यक है।
शराब दुकानों का आवंटन ऑनलाइन बोली से होगा। जो अधिकतम बोली लगाएगा, उसे ही शराब दुकान का आवंटन होगा। इसबार शराब दुकानों को सबलेट करने की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज