scriptसंयुक्त पूछताछ में सामने आया हेरोइन लेने वाले पंजाब के तस्कर नाम, पता लगा रही पुलिस | Punjab's smugglers who took heroin came to the fore in joint interroga | Patrika News

संयुक्त पूछताछ में सामने आया हेरोइन लेने वाले पंजाब के तस्कर नाम, पता लगा रही पुलिस

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 20, 2021 12:04:48 am

Submitted by:

Raj Singh

एक अन्य आरोपी को जेल से लाकर आमने -सामने कराई दोनों बात

संयुक्त पूछताछ में सामने आया हेरोइन लेने वाले पंजाब के तस्कर नाम, पता लगा रही पुलिस

संयुक्त पूछताछ में सामने आया हेरोइन लेने वाले पंजाब के तस्कर नाम, पता लगा रही पुलिस

श्रीगंगानगर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से आई हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार गिरोह के मुख्य इनामी आरोपी से रविवार को भीे विभिन्न एजेंसियों की ओर से पूछताछ की गई। वहीं पहले गिरफ्तार एक आरोपी को जेल से लाकर आमने-सामने पूछताछ हुई। इस दौरान मुख्य आरोपी ने पंजाब में जिसको हेरोइन ले जाकर दी थी, उसका नाम सामने आया है। अब पुलिस बीएसएफ, पंजाब पुलिस की मदद से इसका पता लगा रही है। इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद हेरोइन तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि आरोपी अमनदीप सिंह से दिनभर विभिन्न एजेसिंयों की ओर से सघन पूछताछ की गई। पुलिस उससे इसके पीछे बैठे व्यक्ति का पता लगा रही है। आरोपी यहां से हेरोइन लेकर गया था और उसने यह हेरोइन किसको ले जाकर सौंपी थी। आरोपी के ऊपर बैठे तस्करों के तार दिल्ली व मुम्बई सहित पंजाब में फैले हैं। रविवार को संयुक्त पूछताछ से पहले पुलिस ने पहले गिरफ्तार हुए उसके साथी सोना सिंह को भी जेल से पूछताछ के लिए लिया। संयुक्त पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर गहनता से पूछताछ हुई। इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पंजाब में उस तस्कर का नाम पुलिस को बताया है, जिसको अमनदीप ने हेरोइन ले जाकर दी थी। अब पुलिस बीएसएफ व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस आरोपी का पता लगा रही है। सीओ ने बताया कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हेरोइन तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। इसमें आगे भी कई बड़े तस्कर जुड़े हो सकते हैं।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी

– पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि हेरोइन पाकिस्तान से अपने सम्पर्को के जरिये मुख्य सुत्रधार के रूप में भूमिका रखने वाले अमनदीपसिंह पुत्र लोहरासिंह रायसिख निवासी सुकने पीर ईस्माईल खान की ओर से मंगवाई गई थी। घटना की रात को हेरोइन के पांच पैक्ट अज्ञात आरोपी की ओर से पंजाब ले जाना पाया गया। इस पर मुख्य आरोपी अमनदीपसिंह की तलाश की गई तो वह फरार हो गया था। इस पर न्यायालय से वारन्ट जारी करवाकर आरोपी की सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000 रुपए का इनाम व जिला स्तर पर टॉप वांटेड घोषित किया गया था। गुरुवार को सुकने पीर ईस्माईल खान फिरोजपुर पंजाब निवासी आरोपी अमनदीपसिंह पुत्र लोहरा सिंह गिरफ्तार किया था। जो रिमांड पर चल रहा है।
यह था घटनाक्रम

– 8 फरवरी को बीएसएफ की सीमा चौकी मदनलाल के कंपनी कमाण्डर रविन्द्र प्रताप सिंह ने हिन्दुमलकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दौराने गश्त वायरलैस से मिली सूचना पर बीएफएल 134-135 पहुंचने पर मालूम चला कि सीमा सुरक्षा तारबन्दी से आगे टॉर्च की रोशनी की तो पाकिस्तान की तरफ से दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि दिखी। इनव्यक्तियों की तरफ रोशनी की तो उन्होंने फायर किया। जिनको जवाबी फायर दिया तो दोनों पाकिस्तान की सीमा मे भाग गए। चैकिंग के दौरान तारबन्दी के पास प्लास्टिक पैक्ट में 999 ग्राम हेरोइन मिली। जिसको बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी सतनामसिंह, लखविन्द्रसिह उर्फ लखा, बलविन्द्रसिंह उर्फ बिन्द्र, सतपालसिंह उर्फ पालू, दीपकसिंह, पवनदीप कौर को गिरफ्तार कि।या था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो