scriptपंजाबी विषय अध्यापकों के लिए पंजाबी समाज हुआ एकजुट | punjabi society united for punjabi subject teachers in govt. schools | Patrika News

पंजाबी विषय अध्यापकों के लिए पंजाबी समाज हुआ एकजुट

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 23, 2018 07:38:18 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

meeting

meeting

अनूपगढ़.

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पंजाबी विषय की सीटों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है जो हम नहीं होने देंगे यह बात सिंह सभा गुरुद्वारे में पंजाबी विषय के लिए सभी स्कूलों में अध्यापक नियुक्त करवाने की मांग के लिए हुई बैठक में एकत्रित पंजाबी समाज के गणमान्य लोगों ने कही। । जंगीर सिंह धंजू, रघुवीर सिंह धंजू, जलंधर सिंह तूर, दर्शन सिंह बराड़, मुकंद सिंह सहित पंजाबी समाज के लोगों ने राज्य सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाबी विषय को समाप्त करने की नीतियां अपना रही है।

रोडवेज कर्मियों ने लगाया धरना, जाम की चेतावनी

इन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी पंजाबी भाषा लेना चाहता है, उस विद्यालय में पंजाबी विषय का अध्यापक नहीं होने के कारण उसे अन्य भाषा लेने पर विवश किया जाता है जो कि पंजाबी लोगों के साथ अन्याय है। । अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह ने बताया कि गंगानगर के सूरतगढ़, अनूपगढ़, श्रीबिजयनगर तथा घड़साना ब्लॉक में मिडिल स्कूलों में एक भी पंजाबी का अध्यापक नहीं है तथा अन्य ब्लॉक में भी आधे से ज्यादा सीटें खाली है। । जबकि यह क्षेत्र पूर्णतया पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र है।

भुजिया फैक्ट्री में आग से हड़कंप, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू

जलंधर सिंह तूर ने कहा कि भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपनी मातृ भाषा में शिक्षा गृहण करने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन यहां विद्यार्थियों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। । बैठक के अंत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया कि यह कमेटी राजस्थान के सभी पंजाबी बाहुल्य जिलों के सरकारी विद्यालय में पंजाबी विषय को लागू करने के लिए राजस्थान सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो