scriptराजनीति के लिए भी हो योग्यता का निर्धारण | qualification should be fixed for politics | Patrika News

राजनीति के लिए भी हो योग्यता का निर्धारण

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2018 11:39:49 am

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

jan agenda

राजनीति के लिए भी हो योग्यता का निर्धारण

सादुलशहर.

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान के तहत जन एजेण्डा २०१८-२३ के तहत रविवार को व्यापार मण्डल पैलेस में एडवोकेट रविन्द्र मोदी व राधेश्याम जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने राजनीति के लिए भी योग्यता के निर्धारण पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में स्वच्छ, निर्भीक, दबंग व संघर्षशील व्यक्ति की आवश्यकता है। जो जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रख सके। वक्ताओं ने यह भी कहा कि जिस तरह राजकीय सेवाओं में प्रवेश के लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता और चरित्र आदि के नियम बने हुए हैं, उसी प्रकार राजनीति में भी इसी तरह की योग्यता निर्धारित होनी चाहिए।
जो जनप्रतिनिधि इलाके की समस्याओं के समाधान में रुचि न दिखाता हो और अपने वायदों पर खरा नहीं उतरता हो। ऐसे जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार भी आमजन को मिलना चाहिए। बैठक में महिला सुरक्षा मंच की राष्ट्रीय महासचिव मन्जू चौधरी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बेटी को रोजगार देने का अभियान चलाने की जरूरत बताई।

ये स्थानीय मुद्दे उठे : दूषित पानी की समस्या के समाधान के साथ-साथ दूषित होते समाज की व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है। महिला सुरक्षा मंच की नगर अध्यक्ष टीना मेहरा ने शराब ठेकों का समय सुबह से लेकर शाम तक न होकर शाम को ७ से ९ बजे तक होना चाहिए ताकि लोग सुबह शराब पीने की प्रवृत्ति से बचें। महिला कार्यकत्र्ता लक्ष्मी रानी ने भी संबोधित किया।

इन्होंने किया संबोधित : चेंजमेकर्स अभियान के रविन्द्र मोदी, राधेश्याम जोशी, पूर्व पार्षद सुनील सोनी, छात्र नेता देवांशु जाट, व्यापारी प्रेम गर्ग, युवा नेता परविन्द्र देवगन व रणजीत सहारण, किसान नेता कौर सिंह सिद्धू, सहदेव स्याग, अमनदीप सिंह चकधौला, अन्नु सुथार, भूप कस्वां, कुलदीप सिंह, राधेश्याम, प्रमोद गोयल, विष्णु सोलंकी, सन्जू वर्मा ने भी संबोधित किया।
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान के तहत जन एजेण्डा २०१८-२३ के तहत रविवार को व्यापार मण्डल पैलेस में एडवोकेट रविन्द्र मोदी व राधेश्याम जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने राजनीति के लिए भी योग्यता के निर्धारण पर बल दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो