script

अवैध शराब के ठिकानों पर छापे, दस भ_ियां व दो हजार लीटर लाहण नष्ट

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 24, 2021 12:30:15 am

Submitted by:

Raj Singh

– 55 लीटर अवैध शराब बरामद की

अवैध शराब के ठिकानों पर छापे, दस भ_ियां व दो हजार लीटर लाहण नष्ट

अवैध शराब के ठिकानों पर छापे, दस भ_ियां व दो हजार लीटर लाहण नष्ट

श्रीगंगानगर. भरतपुर में जहरीली शराब दुखांतिका को देखते हुए जिले में भी अवध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग व पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कार्रवाई कर दस भ_ियां व दो हजार लीटर वाश नष्ट की गई। इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन में आबकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापों की कार्रवाई की। जिसमें गंग कैनाल नहर पटडा रोही पांच सौ एलएनपी द्वितीय में नहर के किनारों के नीचे दो हजार लीटर लाहण व अवैध शराब की दस भ_ियों को नष्ट किया गया। मौके से टीम ने 55 लीटर अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार शनिवार दोपहर को गांव खाटलबाणा के समीप नहर की दक्षिण पटउा के पास एक चालू भ_ी को नष्ट किया गया। यहां से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर धन्नाराम पुत्र बालचंद, अमरचंद पुत्र बनवारीलाल को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में ग्रामीण सीओ भंवरलाल मेघवाल, आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार, ईपीएस के विजेन्द्र सिंह, हिन्दुमलकोट थाना प्रभारी राम प्रताप वर्मा, ईपीएस ग्रामीण के रामचंद्र सहित अन्य जाब्ता मौजूद था।


450 लीटर कच्ची व 13 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद
– आबकारी निरीक्षक ग्रामीण प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मटीलीराठान इलाके में तीन घरों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। जहां 450 लीटर कच्ची शराब व 13 लीटर तैयार शराब बरामद हुई। जंगीर सिंह पुत्र अजायब सिंह के घर से 80 लीटर कच्ची शराब व तीन लीटर तैयार शराब मिली।
अजायब सिंह पुत्र दारा सिंह के घर से 120 लीटर कच्ची व 5 लीटर तैयार शराब बरामद की। वहीं ढाणी के प्रताप सिंह के धर पांच लीटर तैयार शराब बरामद हुई। इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने मटीलीराठान एरिया की शराब दुकानों का निरीक्षण किया। कमियां पाई जाने पर दुकानों पर कार्रवाई की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो