श्री गंगानगर

रेलवे ने ली क्षतिग्रस्त सडक़ की सुध

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

श्री गंगानगरFeb 02, 2019 / 01:35 pm

jainarayan purohit

रेलवे ने ली क्षतिग्रस्त सडक़ की सुध

-दो माह में हो जाएगी तैयार
सूरतगढ़.

रेलवे ने भगवानसर रेलवे स्टेशन की क्षतिग्रस्त सडक़ की सुध ली है। करीब चालीस साल से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अगले दो माह में इस सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार करीब चालीस वर्ष पूर्व अनूपगढ़ रेलवे खंड की ओर से भगवानसर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य करवाया गया था। उस समय रेलवे की ओर से करीब 900 मीटर लम्बी सडक़ का निर्माण करवाया गया था। यह सडक़ श्रीगंगानगर बीकानेर हाइवे से जुड़ती थी, लेकिन निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही यह सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे की ओर से इस क्षतिग्रस्त सडक़ को दरुस्त नहीं करवाया गया। इस वजह से रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
रेलवे के बीकानेर मंडल की ओर से हाल ही में इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। सडक़ बनने से यात्रियों को आवाजाही में राहत मिलेगी। स्टेशन मास्टर मोहित के अनुसार सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन का सौंदर्र्यीकरण करवाया जा रहा है। यात्रियों के बैठने के लिए शैड और बैंच लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.