श्री गंगानगर

सावन आया, बारिश लाया

श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को इन्द्र देवता क्षेत्र पर मेहरबान हुए, अल सुबह बरसात का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर प्रात 8.30 बजे तक जारी रहा।

श्री गंगानगरJul 17, 2019 / 08:22 pm

sadhu singh

सावन आया, बारिश लाया

सावन आया, बारिश लाया
सादुलशहर. श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को इन्द्र देवता क्षेत्र पर मेहरबान हुए, अल सुबह बरसात का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर प्रात 8.30 बजे तक जारी रहा। पूरे क्षेत्र में करीब तीन से चार अंगुल तक बरसात होने के समाचार मिले हैं। झुलस रही फसल को इस बरसात से नया जीवनदान मिला है। इससे धरतीपुत्रों के चेहरे खिल उठे हैं, इसके अलावा भयंकर गर्मी व उमस से भी कुछ राहत मिली है। बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। शहर में बरसात के कारण सडक़ें व गलियां जल मग्न हो गई। घण्टों बाद पानी की निकासी होने के बाद सडक़ों व गलियोंं में आवागमन सुचारू हुआ। प्रात: स्कूल जाने वाले बच्चों को सडक़ों पर पानी जमा होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि आषाढ़ में बारिश नहीं होने से किसान और आमजन परेशान था। पिछले कुछ दिन से मौसम में बदलाव आया लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। आखिरकार सावन के पहले दिन इंद्र देव प्रसन्न हुए।

Home / Sri Ganganagar / सावन आया, बारिश लाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.