scriptराजस्थान: ‘मंथली’ वसूलने का गर्माया मामला, कांग्रेस नेताओं ने CM-हेल्थ मिनिस्टर से की शिकायत | Rajasthan: Illegal recovery from chemists in Sri Ganganagar | Patrika News

राजस्थान: ‘मंथली’ वसूलने का गर्माया मामला, कांग्रेस नेताओं ने CM-हेल्थ मिनिस्टर से की शिकायत

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 25, 2020 11:49:42 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान के श्रीगंगानगर में औषधि नियंत्रण विभाग के दो दवा निरीक्षकों केमिस्टों से कथित मंथली वसूलने का मामला सामने आया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस बात का दावा करते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक से की है।

Bribe

रिश्वत

श्रीगंगानगर।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में औषधि नियंत्रण विभाग के दो दवा निरीक्षकों केमिस्टों से कथित मंथली वसूलने का मामला सामने आया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस बात का दावा करते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक से की है।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोमवार को गोलबाजार स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो दवा निरीक्षकों पर केमिस्टों से मंथली वसूलने का आरोप लगाया। वहीं पूरे घटनाक्रम में नया मोड तब आया जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए प्रकरण से खुद को किनारा कर लिया है।

प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश घणघस, गोपीराम नागपाल, महिला कांगे्रस की भूपेन्द्र कौर टूरना और पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य ने दवा की दुकानों की जांच के नाम पर कथित मंथली वसूली के आरोप लगाए।
इन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले पांच से सात साल से एक ही पद पर जमे ड्रग इंस्पेक्टरों पंकज जोशी और श्वेता छाबड़ा घटक दवाओं की बिक्री, स्टॉक और खरीद के नाम पर जांच की आड़ में हर महीने कथित वसूली कर रहे हैं।
आरोप निराधार
”मुझे किसी आरोप की जानकारी नहीं है। यदि आरोप लगाए गए हैं तो पूरी तरह से निराधार हैं। ये आरोप क्यों लगाए गए हैं इसके बारे में तो आरोप लगाने वाले ही जवाब दे सकते हैं।”
पंकज जोशी, ड्रग इंस्पेक्टर
जांच से परेशान विक्रेता
”मामला मेरी जानकारी में है, लेकिन हम पर लगाए गए सभी तरह के आरोप निराधार हैं। पिछले दिनों हमनें जांच की थी, इसी जांच के चलते संभवत: ये आरोप लगाए गए हैं।”
श्वेता छाबड़ा, ड्रग निरीक्षक
कांग्रेस का लेना देना नहीं
”ऐसी किसी प्रेस वार्ता के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है। कोई व्यक्तिगत आरोप लगता है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है न कि कांग्रेस पार्टी।”
संतोष सहारण, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीगंगानगर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो