scriptग्रामीणों ने चुनाव से एक दिन पहले दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी | rajasthan-lok-sabha-election-2019-boycott-of-voting-in sri ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

ग्रामीणों ने चुनाव से एक दिन पहले दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

ग्रामीणों ने तीन मुख्य मांगो को लेकर 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान नही करने और चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है

श्री गंगानगरMay 06, 2019 / 01:34 am

abdul bari

 चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीणों ने चुनाव से एक दिन पहले दी मतदान बहिष्कार की ​चेतावनी

रामसिंहपुर
ग्राम पंचायत 54 जीबी के गांव बीस एएस के बूथ नम्बर 18 के लोगों ने गांव की तीन मुख्य मांगो को लेकर 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों ( Lok Sabha Election 2019 ) में मतदान नही करने और चुनाव का बहिष्कार ( Boycott of voting ) करने की चेतावनी दी है। यहां के लोगों का कहना है कि जब हमारी मांगें व गांव की आधारभूत सुविधा ही पूरी नहीं होती है तो मतदान करने का क्या फायदा है।
जानकारी के अनुसार अनूपगढ पंचायत समिति कि ग्राम पंचायत 54 जीबी के गांव बीस एएस मे 18 नम्बर एक ही बूथ है। जिसमें 1158 मतदाता हैं। जिन्होने मतदान के बहिष्कार का फैसला लिया है। यहां के ग्रामीण हरभजनसिंह, वार्ड पंच पृथ्वीराज, वार्ड पंच जगीरसिंह, अनिल बिश्नोई, बिट्टू मान, संदीपसिंह सोढी, रूघाराम नायक, गुरबचनसिंह व मेवाराम ओड आदि लोगो मे बताया कि इस गांव में गत दो दशक से पीने के पानी की मारामारी चल रही है। सन् 1991 में बनाया गया वाटर वर्क्स की हालत जर्जर हो गई है। जिसकी डिग्गीयां टूट जाने के कारण सात दिन भी पानी का स्टॉक नही रह पाता है। जिससे यहां के लोगों को पेयजल के लिये कुओं का फ्लॉराईड युक्त पानी पीना पड़ रहा है तथा वाटर वर्क्स के चारदीवारी भी नही है। दो हजार से भी की जनसंख्या होने के बावजूद भी आजतक यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिससे यहां कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये 12 किमी दूर 54 जीबी या 16 किमी रामसिंहपुर जाना पड़ रहा है। जिससे लोग उच्च माध्यमिक विद्यालय कि मांग कर रहे हैं। तीसरी मांग यहां के किसानों की है। उन्होंने बताया की करीब 72 मुरब्बों के चकों में सिचाई पानी के खाळों की हालत दयननीय हो गई है। पानी खेत में नहीं पहुंच पाता है। परन्तु विभाग को बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई मांग पूरी नही की गई है। जिसके चलते यहां के लोगों में आक्रोश उपजा है व मजबूरन चुनावों का बहिष्कार करना पड़ रहा है।
इनका कहना है..
मेरे को इस मामले की जानकारी नही है। पता करवाता हूं।
मनमोहन मीणा एसडीएम, अनूपगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो