श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में रामलीला मैदान जलमग्न, रामलीला मंचन में आई बाधा

Ramlila stage obstructionबरसाती पानी के कारण रामलीला मैदान भी जलमग्न हो गया।

श्री गंगानगरSep 30, 2019 / 11:56 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर में रामलीला मैदान जलमग्न, रामलीला मंचन में आई बाधा,श्रीगंगानगर में रामलीला मैदान जलमग्न, रामलीला मंचन में आई बाधा

श्रीगंगानगर। बरसात होने के चौबीस घंटे के बाद भी शहर से पानी निकासी अटकी रही। जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों की लगातार शिकायतों पर जिला कलक्टर की घुडक़ी के बाद नगर परिषद अमले ने आनन फानन में पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू की।
लेकिन सोमवार रात तक कई इलाके अब भी जलमग्न नजर आए। बरसाती पानी के कारण रामलीला मैदान भी जलमग्न हो गया। ऐसे में रामलीला मंचन के आयोजकों ने नगर परिषद प्रशासन से इस मैदान को साफ कराने की मांग की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आयोजकों के पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त कराई है।
लेकिन पानी अधिक होने के कारण पूरा मैदान कीचड़ में तब्दील हो चुका है, ऐसे में रामलीला के दर्शकों को परेशानी उठानी पड रही है। इस संबंध में आयुक्त प्रियंका बुडानिया का कहना है कि शहर हर इलाके में अधिक पानी है तो रामलीला मैदान को एकाएक खाली नहीं कराया जा सकता। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को साफ कराने का आश्वासन दिया है।
बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें छलनी होने लगी है। रवीन्द्र पथ जैसे मुख्य मार्ग भी उखड़ गए है। मीरा चौक से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक, इंदिरा वाटिका से लेकर गगन पथ तक, गगन पथ, मटका चौक से गोदारा कॉलेज तक, रवीन्द्र पथ पर अन्नपूर्णा होटल के आसपास, पुरानी आबादी ताराचंद वाटिका से लेकर माइक्रोटावर तक, उदाराम चौक से ट्रक यूनियन पुलिया तक, जी ब्लॉक और पी ब्लॉक एरिया में पानी निकासी के बंदोबस्त फेल नजर आए।
हालांकि कई इलाकों से नगर परिषद के अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए टैंकरों और दमकल की गाडिय़ों के माध्यम से उठाव कराया। शहर के अधिकांश इलाके में जहां जहां पानी का भराव रहा, वहां सडक़ें दम तोड़ गई। अच्छी गुणवत्ता के दावे इस बरसाती पानी में बहते नजर आए।
परिषद के एक्सईएन महेश गोयल ने पुरानी आबादी और गुरुनानक बस्ती इलाके के खड्ढों में पानी निकासी के हालात देखे। पुरानी आबादी के दो खड्ढों में से एक पर जनरेटर की व्यवस्था नहीं थी, तब मौके पर किराये पर जनरेटर को मंगवाकर स्र्टाट करवाया। वहीं दूसरे खड्ढे पर जनरेटर में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कराया।
गुरुनानक बस्ती के गडढे का भी निरीक्षण किया। वहां पानी अधिक होने के कारण इस गडढ़े में पानी को डलवाने में परेशानी आने लगी।

गोयल ने जी ब्लॉक स्थित भगतसिंह पार्क और मटका चौक स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी शुरू कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पाबंद कराया। परिषद प्रशासन ने बरसाती पानी की निकासी के लिए पांच ट्रेक्टर ट्रॉलियों और चार टैँकर किराये पर लेकर अपनी ताकत झोंक दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.