जेल में पहुंंचा निरक्षर, अब लिखने लगा भजन, बजाने लगा हार्मोनियम बाजा
श्री गंगानगरPublished: Nov 08, 2023 12:34:38 pm
- दूसरे बंदियों को भी कर रहा साक्षर


जेल में पहुंंचा निरक्षर, अब लिखने लगा भजन, बजाने लगा हार्मोनियम बाजा
भेड़- बकरियां चराते हुए हत्या के मामले में सात साल पहले जेल पहुंचा अंगूठाटेक बलराम आज भजन लिखना और हार्मोनियम बाजा बजाना सीख गया। अब बंदी कृष्ण भक्त बनकर भजन-कीर्तन कर रहा है। इसके जीवन में ऐसा बदलाव जेल में चलाए जा रहे साक्षरता कार्यक्रम व जेल अधीक्षक के मोटिवेशन से आया।