scriptराजधानी के लिए नियमित चले गाड़ी,पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह रहा | Regular trains to the capital, there was a lot of enthusiasm among the | Patrika News

राजधानी के लिए नियमित चले गाड़ी,पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह रहा

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 29, 2019 05:35:28 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

राजधानी के लिए नियमित चले गाड़ी,पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह रहा

राजधानी के लिए नियमित चले गाड़ी,पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह रहा

राजधानी के लिए नियमित चले गाड़ी,पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह रहा


श्रीगंगानगर. रेलवे ने दीवाली का पर्व के देखते हुए जयुपर से सीधे श्रीगंगानगर के लिए 26 अक्टूबर की रात्रि 8.30 बजे एक गाड़ी चलाई। यह गाड़ी 27 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंच गई। जयपुर से सीधे श्रीगंगानगर के लिए एक दशक के बाद यह गाड़ी चलाई गई। इस गाड़ी को लेकर यात्रियों में काफी जोश व उत्साह देखा गया। पहले दिन काफी संख्या में जयपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से श्रीगंगानगर के लिए यात्रियों ने सफर किया। लेकिन यात्रियों का कहना है कि यह गाड़ी श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए सीधी नियिमत चलाई जाए। इससे इलाके के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।नियमित चलनी चाहिए गाड़ी– न्यू प्रेम नगर के यात्री विजय यादव का कहना है कि दस साल पहले राजधानी जयपुर के लिए सीधे हनुमानगढ़,सादुलपुर चूरू,सीकर,रींगस होते हुए जयपुर के लिए गाड़ी चलती थी लेकिन ब्रॉड गेज लाइन बिछाने की वजह से इस गाड़ी को बंद कर दिया था। लेकिन अब लाइन बनकर तैयार है और इलाके की मांग है कि जयपुर के लिए नियमित गाड़ी चलाई जाए। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
30 की सुबह आएगी एक गाड़ी–श्रीगंगानगर से यह ट्रेन गाड़ी सं. 04757 28 व 30 अक्टूबर 19 को रात्री 21.40 बजे चल कर सुबह 08.25 बजे वाया हनुमानगढ़,सादुलपुर चूरू,सीकर,रींगस होते हुए जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर से यह ट्रेन गाड़ी सं. 04758 दिनांक 29 व 31 अक्टूबर को रात्री 20.30 बजे चल कर सुबह 07.00 बजे उसी रास्ते से श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसमें एक सेकेंड एसी,08 शयनयान,05साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डब्बों सहित कुल 16 डब्बे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो