scriptबादल छाने से धूप से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना | Relief from the sun due to cloud cover, the weather became pleasant | Patrika News

बादल छाने से धूप से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 17, 2021 10:47:22 pm

Submitted by:

Raj Singh

– दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम में राहत

बादल छाने से धूप से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

बादल छाने से धूप से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

श्रीगंगानगर. पिछले दिनों इलाके में हुई बारिश के बाद अभी तक मौसम खुशनुमा बना हुआ है। गुरुवार को दोपहर बाद घने बादल छाए लेकिन बरसे नहीं। इसके बाद भी इलाके में मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
दो दिन पहले हुए झमाझम बारिश के बाद से ही इलाके में मौसम बदल गया था और भीषण गर्मी से राहत मिल गई थी।
इसके बाद अभी भी हवा में खासी नमी बनी हुई है और तापमान कम चल रहा है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्री मानसून की एक्टिविटी बताया था और इसका असर 20 जून तक बने रहने की संभावना जताई थी।
गुरुवार को दोपहर को तो कुछ उमस भरी गर्मी थी लेकिन इसके बाद आसमान पर बादल आने लगे और शाम को घने बादल छा गए। इलाके में बारिश तो नहीं हुई लेकिन उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। इसके चलते ही तापमान भी कम चल रहा है। इलाके में आंधी व बारिश की संभावना बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो