scriptसंकीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु | Religious programme in Jhanki wale balajee temple | Patrika News

संकीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 15, 2019 01:32:01 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Religious

संकीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु

-श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर में अखंड रामनाम जाप जारी

श्रीगंगानगर.

शहर के उदाराम चौक स्थित श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर में अखंड रामराम संकीर्तन जारी है। मंदिर परिसर में श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूम रहे हैं। मंदिर के आसपास सेवादार व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं। संकीर्तन के लिए भी अलग-अलग समूहों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही निकट स्थित बालाजी बगीची में लंगर भी लगाया गया है। सेवादार वहां भी व्यवस्थाएं संभाले हुए है। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश के लिए बैरिकेडिंग की गई है। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालु संकीर्तन की धुन पर नृ़त्य कर रहे हैं। मंदिर के आसपास रोशनी की गई है। मंदिर और आसपास के इलाके में मेले जैसा माहौल है।

मंदिर के वार्षिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को अग्रसेन चौक से धर्मध्वजा पदयत्रा के साथ की गई थी। यह पद यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परसिर में पहुंची थी तथा जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया था। इसके बाद शुरू हुआ अखंड राम नाम संकीर्तन लगातार मंदिर परिसर में जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो