script

अखंड पाठ के साथ हुई गुरमत समागम की शुरुआत

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 15, 2019 11:54:19 am

Submitted by:

jainarayan purohit

Religious programme : कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा में रविवार को गुरमत समागम शुरू हुआ।

अखंड पाठ के साथ हुई गुरमत समागम की शुरुआत

अखंड पाठ के साथ हुई गुरमत समागम की शुरुआत

-गुरुद्वारे में अगले तीन दिन तक दीवान सजाया जाएगा

– गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा

गजसिहपुर. कस्बे के गुरुद्वारा सिंह सभा में रविवार को गुरमत समागम शुरू हुआ ( religious programme )। गुरुद्वारे में सुबह से सेवादारों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया ( Gajsinghpur )। समागम की शुरुआत अखंड पाठ के साथ हुई। गुरुद्वारे में अगले तीन दिन तक लगातार दीवान सजाया जाएगा ( Sriganganagar news )। इसमें रागी और डाढी जत्थे गुरु महिमा का गान करेंगे। गौरवमयी सिख इतिहास का बखान किया जाएगा ( Rajasthan news )। मंगलवार सुबह पाठ के भोग के बाद अमृत संचार होगा। प्रबंध कमेटी की ओर से गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। आयोजन के लिए गुरुद्वारा पसिर में तैयारियां की जा रही है ( Hindi news )।
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारे में एक माह पूर्व लड़ीवार अखंड पाठ शुरू हुए थे। इनका भोग रविवार को पड़ा। इसके बाद सामूहिक अखंड पाठ शुरू किया गया है। इसका भोग मंगलवार को पड़ेगा। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो