script

बढ़ रहा किसानों का आक्रोश

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 16, 2019 06:16:28 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2kbfnd1
 
 

बढ़ रहा किसानों का आक्रोश

बढ़ रहा किसानों का आक्रोश

एक अक्टूबर से सभी किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण मिलेगा
बढ़ रहा किसानों का आक्रोश

श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियां व दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंकों में किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण नहीं मिल रहा है। इसको लेकर गांव से शहर तक जीकेएसबी के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि कुछ दिन यही हाल रहा तो किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति और दी गंगानगर केंद्रीय बैंक की विभिन्न शाखाओं पर विरोध कर प्रदर्शन कर सकते हैं। किसानों ने कहा कि बिना ब्याज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है और अब बिना ब्याज ऋण के लिए किसान समिति व बैंक के चक्कर लगाने पर मजबूर है। किसानों की कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

अखिल भारतीय किसान सभा की एमडी से वार्ता—दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) के प्रबंध निदेशक के साथ शनिवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। अखिल भारतीय किसान सभा ने जीकेएसबी शाखा रायसिंहनगर की 16 सितंबर को बिना ब्याज के फसली ऋण नहीं देने पर बैंक का घेराव करने की घोषणा कर रखी थी। भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में जीकेएसबी के एमडी भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि 15 दिन के बाद 1 अक्टूबर से सभी किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देना शुरू कर दिया जाएगा। जिन किसानों के आधार कार्ड में अंगूठे के निशान नहीं आ रहे उनके लिए जिला मुख्यालय पर कैंप लगाकर स्वयं एमडी उनका सत्यापन करवाएगा। उनकी ऋण माफी और तहसील स्तर पर कैंप लगाकर नए किसानों का पंजीयन करवाने की कार्रवाई की जाएगी। एमडी के आश्वासन के बाद 16 सितंबर को जीकेएसबी शाखा रायसिंहनगर घेराव का कर्यक्रम को स्थगित कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर बैंक प्रशासन अपने वायदे पर खरा नहीं उतरता है तो आंदोलन को तेज करते हुए बैंक की सभी शाखाओं का घेराव किया जाएगा। एमडी के साथ हुई वार्ता में भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन ठोलिया किसान सभा के जिला प्रवक्ता विजय रेवाड़, तहसील अध्यक्ष संजय गोदारा, लक्खा माइनर के अध्यक्ष ओम प्रकाश तरड़, इंद्रदेव सहारण लक्खा ग्राम सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल सदस्य महावीर कासनिया राकेश गोदारा राजाराम मुंड राजपाल मुंड, विष्णु गोदारा व विक्रम भादू आदि शामिल हुए।
——-

ट्रेंडिंग वीडियो