-यूं रहेगी कृपांक की व्यवस्था परीक्षा परिणाम में कृपांक के लिए विद्यार्थी का आचरण व व्यवहार उस सत्र में उत्तम होना जरूरी है। अधिकतम दो विषयों में क्रमांक दिए जाएंगे।यदि विद्यार्थी एक विषय में अनुत्तीर्ण है तो उस विषय में पूर्णांक का अधिकतम 5 प्रतिशत कृपांक जबकि विद्यार्थी दो विषयों में असफल रहे तो प्रत्येक सम्बधित विषय में उसके पूर्णांक के अधिकतम दो-दो प्रतिशत कृपांक दिए जा सकते हैं।
-अतिरिक्त विषयों में अनुपस्थित विद्यार्थी भी होंगे उत्तीर्ण वार्षिक परीक्षा के लिए अतिरिक्त विषयों जैसे कला शिक्षा,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा जीवन कौशल आदि में विद्यार्थियों को परीक्षा के कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर यह ए प्लस से डी तक की ग्रेडिंग दी जाएगी। यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में इन विषयों में अनुपस्थित हो परंतु अन्य विषयों में उतीर्ण है तो विद्यार्थी को डी श्रेणी मानकर उत्तीर्ण कर दिया जाएगा।
-यूं मिलेगी ग्रेडिंग
प्राप्त अंकों का प्रतिशत ग्रेड 0 से 40 डी
41 से 60 सी 61 से 75 बी
76 से 90 ए 91 से 100 ए-प्लस 9 वीं और 11 वीं कक्षा के जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बिना सूचना के अनुपस्थित हैं उनका परिणाम नहीं तैयार किया जाएगा। परंतु रुग्णता प्रमाण पत्र के आधार पर विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में पुन: परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जबकि कक्षा 1 से 4 और छठी-7वीं में पुन: परीक्षा अथवा पूरक परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है।
प्राप्त अंकों का प्रतिशत ग्रेड 0 से 40 डी
41 से 60 सी 61 से 75 बी
76 से 90 ए 91 से 100 ए-प्लस 9 वीं और 11 वीं कक्षा के जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बिना सूचना के अनुपस्थित हैं उनका परिणाम नहीं तैयार किया जाएगा। परंतु रुग्णता प्रमाण पत्र के आधार पर विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में पुन: परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जबकि कक्षा 1 से 4 और छठी-7वीं में पुन: परीक्षा अथवा पूरक परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है।
-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर विभागीय गाइड लाइन के हिसाब से सभी राजकीय विद्यालयों को कक्षा 6,7 9 तथा कक्षा-11 का परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर तैयार कर 16 मई को जारी करना है। इसके लिए समस्त सीबीइओ व अन्य अधिकारियों को पाबंद कर दिया है।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।