scriptसडक़ हादसे ने लील लिए एक ही परिवार के तीन सदस्य | Road accident took three members of the same family | Patrika News

सडक़ हादसे ने लील लिए एक ही परिवार के तीन सदस्य

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 07, 2021 02:02:36 am

Submitted by:

sadhu singh

श्रीबिजयनगर. कस्बे के निकट चक 38 जीबी के पास सूरतगढ़- अनूपगढ़ सडक़ मार्ग पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई व मृतक बड़े भाई की पत्नी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को देर रात तक सूचना नहीं दी गई है।

सडक़ हादसे ने लील लिए एक ही परिवार के तीन सदस्य

सडक़ हादसे ने लील लिए एक ही परिवार के तीन सदस्य

सडक़ हादसे ने लील लिए एक ही परिवार के तीन सदस्य
श्रीबिजयनगर. कस्बे के निकट चक 38 जीबी के पास सूरतगढ़- अनूपगढ़ सडक़ मार्ग पर सोमवार शाम साढ़े सात बजे हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई व मृतक बड़े भाई की पत्नी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को देर रात तक सूचना नहीं दी गई है।
पुलिस के अनुसार चक 13 एएस भागसर निवासी निवासी चेनाराम (55) पुत्र बीरबल राम अपने भाई कृष्णलाल (35) व सावित्री (50) पत्नी चेनाराम के साथ डाबला से बाइक पर आ रहा था। चक 38 जीबी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों सडक़ पर गिर गए।
वहां से निकलने वाले राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल को देखते हुए प्राथमिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार तीन सडक़ की तरफ गिर गए, जिससे वाहन ने उनको कुचल दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इलाके में अज्ञात वाहन की तलाश के लिए नाकेबंदी भी कराई गई है।
पता चला है कि ये तीनों मृतक गांव डाबला में एक समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। मृतक दोनों भाई मजदूरी करते हैं। दोनों के दो-दो बेटियां व एक -एक बेटा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के भाई व परिजनों को अभी हादसे की सूचना नहीं दी गई है। केवल मृतकों के भांजे को बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो