‘लुटेरे’ पुलिसकर्मी, रिश्वत के लिए व्यवसायी की अंगूठी बिकवाने पहुंचे सुनार के पास
श्री गंगानगरPublished: Aug 03, 2023 01:16:24 pm
गिरफ्तारी का भय दिखा 2.40 लाख मांगे, व्यवसायी की कार ले गए


‘लुटेरे’ पुलिसकर्मी, रिश्वत के लिए व्यवसायी की अंगूठी बिकवाने पहुंचे सुनार के पास
एटीएम खंगाले, अंगूठी बिकवाने सुनार तक गए
श्रीगंगानगर. जिला साइबर थाने के तीन पुलिसकर्मी रिश्वत के लिए ‘लुटेरे’ बन गए। गिरफ्तारी का भय दिखा कर जयपुर के एक व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपए मांगे। मामला 2.40 लाख में सौदा तय कर एक लाख रुपए तत्काल देने को कहा।